पुलिस ने कोर्ट के चारों ओर रस्सी लगाकर सुरक्षा व्यवस्था की हुई थी। पुलिस को आशंका थी कि महिला अधिवक्ताओं का समूह पीड़ित नाबालिग पर हमला कर सकता है। इस कारण पुलिस पहले से चौकस दिखाई दी। पीडिता के बयान 164 के तहत स्पेशल सीजेएम कोर्ट में दर्ज हुए। बयान दर्ज करवाने के बाद पुलिस पीडिता को वहां से निकालकर सीधे नारी निकेतन ले गई। नारी निकेतन के चारों ओर पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था की हुई है। इस बारे में एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि अपहत नाबालिग को दौराला पुलिस ने बरामद कर लिया है। पीड़िता कि बयान अदालत में करवा दिए गए हैं।
ये था मामला
मेरठ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और वरिष्ठ एडवोकेट रमेश चंद्र गुप्ता पर नाबालिग से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोप लगा था। इसके बाद अधिवक्ता रमेश चंद्र गुप्ता ने बार एसोसिएशन के पद से इस्तीफा दे दिया था। इतना ही नहीं उनकी मेरठ बार एसोसिएशन से सदस्यता खत्म कर दी गई थी।
मेरठ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और वरिष्ठ एडवोकेट रमेश चंद्र गुप्ता पर नाबालिग से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोप लगा था। इसके बाद अधिवक्ता रमेश चंद्र गुप्ता ने बार एसोसिएशन के पद से इस्तीफा दे दिया था। इतना ही नहीं उनकी मेरठ बार एसोसिएशन से सदस्यता खत्म कर दी गई थी।
मेरठ बार ऐसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता पर उनके कार्यालय में कार्य करने वाली नाबालिग ने अश्लील वीडियो बना वायरल करने की धमकी देते हुए लगातार शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए हैं। नाबालिग ने मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को संबोधित एक शिकायती पत्र भेजा। जिस प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सहित एसएसपी मेरठ, उतर प्रदेश बार और आल इंडिया बार के पदाधिकारियों को भेजी है।
यह भी पढ़ें