मेरठ

उन्नाव कांड पर योगी के मंत्री ने दिया ये जवाब, देखे वीडियो

मेरठ पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री, चलाई सदस्यता अभियान
मेरठ जिले के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उन्नाव कांड पर दिया बयान
पिछले साल ही सेंगर को पार्टी से निलंबित कर दिया- सिद्धार्थ नाथ सिंह

मेरठAug 04, 2019 / 03:09 pm

Ashutosh Pathak

मेरठमेरठ जिले के प्रभारी और प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मेरठ में सदस्यता अभियान के दौरान विभिन्न वर्ग के लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान उन्होंने उन्नाव कांड को लेकर भी बयान दिया। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने सेंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई और सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को हैंड-ओवर की।
दरसल मेरठ में सिद्धार्थ नाथ सिंह की मौजूदगी में काफी संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि आज हर वर्ग भाजपा से जुड़ना चाहता है। उन्होंने कहा कि आज ई-रिक्शा चालकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि बारिश होने पर भी जिस तरह से लोगों में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का जोश दिख रहा था। उससे आप भाजपा की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : VIDEO: साध्वी प्राची का खुलासा, कहा- मेरी हत्या की रची जा रही थी साजिश

उन्नाव कांड पर जब भाजपा सरकार के मंत्री से सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि इस मामले के तीन अलग-अलग प्रकरण हैं। पहला प्रकरण पार्टी का है, दूसरा प्रकरण है जो कोर्ट में हैं, तीसरा है कि सरकार ने क्या कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि सरकार को जब इस पूरी घटना का पता चला तो उसके 24 घंटे के भीतर एक एसआईटी बनाकर मामले की जांच कराई। जैसे ही वह रिपोर्ट आई उसी के आधार पर सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को हैंड-ओवर की।
सरकार ने सेंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। उन्नाव का प्रकरण सरकार के सामने आते ही वह सारे काम किए जो जरूरी थी। मामले में निर्णय कोर्ट लेगा। कोर्ट के डायरेक्शन पर ही पूरी कार्रवाई चल रही है। रही बात संगठन की तो जैसे ही संगठन को इस मामले का पता चला संगठन ने पिछले साल ही सेंगर को पार्टी से निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि अब पार्टी ने सेंगर को पार्टी की सदस्यता से भी बर्खास्त कर दिया है।
ये भी पढ़ें : ईद की नमाज को लेकर भाजपाइयों ने डीएम से कर दी ये मांग

Hindi News / Meerut / उन्नाव कांड पर योगी के मंत्री ने दिया ये जवाब, देखे वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.