यह भी पढ़ेंः PAC के सात जवानों समेत 10 नए संक्रमित केस, कुल Corona मरीजों की संख्या हुई 386 थाना लालकुर्ती अंतर्गत बाजार में पिंकी छोले भंडार के नाम से कुशल छाबड़ा की दुकान है। इसी दुकान के बराबर में मन्नु टेलर्स की दुकान है। आज सुबह मन्नु टेलर्स के मालिक ने देखा कि उसकी दुकान के पास से कूबल लगाई हुई है। उसने इसकी जानकारी पिंकी छोले भंडार के मालिक को दी। वो जब दुकान पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। दुकान से तीन दानपात्र और रूपये रखने का गल्ला समेत दुकान की लेजर बुक, बिल बुक और हिसाब-किताब रखने वाला रजिस्ट्रर गायब था। दुकान मालिक ने बताया कि उनकी दुकान से करीब 70 हजार रूपये का कैश और बाकी समान चोर ले गए हैं।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: गर्मी का 10 साल का रिकार्ड टूटा, वेस्ट यूपी में जारी किया गया रेड अलर्ट सबसे खास बात तो यह है कि दुकान के पास मात्र दस कदम की दूरी पर ही पुलिस चौकी तो दूसरी तरफ पुलिस की गश्ती गाडी खड़ी होती है। वहीं आसपास अस्पताल होने पर चहल-पहल भी रहती है। इतना ही नहीं बाजार में एक चौकीदार भी तैनात रहता है,जो रात भर पहरा देता है। फिर भी इतनी बड़ी चोरी हो गई और किसी को कानोंकान भनक तक नहीं लग सकी। पीडि़त ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मौका-मुआयना किया। पुलिस की लापरवाही से हुई चोरी से व्यापारिक संगठनों में भी आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि इस समय लॉकडाउन भी है और रात भर पुलिस की गश्त तेज रहती है इसके बाद भी चोरी हो गई।