यह भी पढ़ेंः बुध की दशा परिवर्तन से इन राशि के लोगों को होने जा रहा भरपूर लाभ, इन्हें रहना होगा अतिरिक्त सतर्क रुपये डालेंगे तो एटीएम से दूध मिलेगा शहर के प्रमुख चौराहों पर लगे एटीएम से अभी तक रुपया और पानी ही लोगों को मिलता था, लेकिन अब ऐसे एटीएम लगने जा रहे हैं जिनमें रुपये डालने पर दूध मिलेगा। यह प्रयास पराग डेयरी की ओर से किया जा रहा है। पराग डेयरी अब मिल्क एटीएम लगाने जा रहा है। इन एटीएम की क्षमता 500 लीटर की होगी। शहर के प्रमुख चौराहों पर इस तरह के करीब 25 मिल्क एटीएम बूथ लगाए जाएंगे। इसके साथ ही लोगों को एटीएम से दूध मिलने लगेगा। सरकार द्वारा पॉलीथिन पर लगाए प्रतिबंध के बाद पराग डेरी के दुग्ध बिक्री में आई कमी को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़ेंः मौसम वैज्ञानिकों ने कहा- दशहरे के ठीक बाद से शुरू हो जाएगी सर्दी, इसके पीछे बतायी यह खास वजह वेस्ट यूपी में लगाए जाएंगे 200 मिल्क एटीएम पराग डेयरी के प्रबंधक एससी वर्मा ने ‘पत्रिका’ को बताया कि दुग्ध की बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से पश्चिम उप्र के अधिकांश जिलों में दुग्ध संघ की करीब 200 मिल्क एटीएम लगाने की योजना है। उन्होंने बताया कि पाॅलीथिन पर प्रतिबंध के बाद पराग दूध की बिक्री पर असर पड़ा है। जिसको पूरा करने के लिए अब मिल्क एटीएम लगाया जाएगा। अकेले मेरठ शहर में ही प्रमुख चौराहों और शहर की पाॅश कालोनियों में 25 से 30 मिल्क एटीएम लगाने की योजना है। उन्होंने बताया कि विभाग ने इसके लिए महाराष्ट्र की कंपनी से समझौता किया है। यहीं कंपनी मिल्क बूथ की देखभाल का भी काम करेगी।
आधा लीटर से एक लीटर क्षमता के टोकन मिलेंगे उन्हाेंने बताया कि मिल्क बूथ पर दिल्ली मदर डेरी के एटीएम बूथ की तर्ज पर ही कार्य होगा। उन्होंने बताया कि मिल्क बूथ पर आधा लीटर दूध और एक लीटर दूध की क्षमता के टोकन मिलेंगे। दूध के लिए घर से बर्तन लेकर जाना होगा। मिल्क बूथ में 24 घंटे दूध उपलब्ध रहेगा। ऐसी व्यवस्था की जा रही है।