यह भी पढ़ें
खुलेआम सड़कों शराब पीने वालों की अब खैर नहीं, सबक सिखाने को शुरू हुआ विशेष अभियान
( crime against women in up ) बड़ौत के एक गांव निवासी फौजी की पत्नी गत सोमवार को पड़ोसी युवक के साथ मेरठ की आर्मी कैंटीन ( Army Canteen ) से कुछ सामान लेने आई थी। युवक इस दौरान महिला को बहलाकर अपने साथ लालकुर्ती क्षेत्र स्थित एक होटल में ले गया और वहां उसने महिला को नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडिता का आरोप है कि वह काफी देर तक बेहोश रही। होश में आने पर वह होटल से बाहर निकली। आरोपी युवक तब तक फरार हो चुका था। पीड़िता मेरठ से किसी तरह बड़ौत अपने घर पहुंची और उसने घटना की जानकारी अपने पति को दी। पीडिता को लेकर उसका पति बड़ौत थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही। बड़ौत पुलिस ने घटनास्थल मेरठ का बताकर उन्हें मेरठ भेज दिया। यह भी पढ़ें