यह भी देखेंः VIDEO: कुछ लोग जंगल में जुटे हुए थे गोकशी करने के लिए, फिर हुआ ये काम मौसम विभाग की ये चेतावनी कृषि प्रणाली संस्थान के मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि उत्तरी भारत के राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में नए साल के पहले सप्ताह में बारिश आैर बर्फबारी होगी। इसके चलते वेस्ट यूपी आैर एनसीआर में बारिश की संभावना बन रही है। संभवतः चार, पांच आैर छह जनवरी को बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः योगी की पुलिस चला रही ये अभियान, कहा- वाहनों पर ये नाम लिखे तो बख्शा नहीं जाएगा, पकड़े गए दुपहिया पर एेसी हुर्इ कार्रवार्इ पांच साल का टूटा रिकार्ड हर साल सर्दी अपना रिकार्ड तोड़ती आयी है, लेकिन 2018 में मौसम में जितना बदलाव देखा, वैसा कभी नहीं हुआ। इसलिए माना भी जा रहा था कि इस बार की सर्दी ज्यादा रहेगी, लेकिन यह सर्दी पांच साल का रिकार्ड भी तोड़ेगी, ये किसी ने नहीं सोचा था। दिसंबर 2018 में मेरठ आैर आसपास का आैसतन न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री रहा है। मतलब पिछले पांच वर्षों के न्यनूतम तापमान से एक डिग्री कम रहा है। इससे कम 2012 में दिसंबर में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री रहा था।