यह भी पढ़ेंः ट्रेन में दिया बेटे को जन्म, एंबुलेंस की इंतजार में स्टेशन पर तड़पती रही महिला दो दिन होगी मूसलाधार बारिश तीन दिन से लगातार हो रही रुक-रुककर बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं और बाजारों की रौनक गायब है। ये परेशानी रविवार और सोमवार तक ऐसे ही बनी रहेगी क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। इस दौरान लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील भी की है। मानसून का सबसे ज्यादा असर बंगाल और असम में देखने को मिल रहा है। वहीं, प्रदेश में पूरब के जिलों की स्थिति भी काफी खराब हो चुकी है।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश के लिए तैयार किया ये खास प्लान, पार्टी नेताओं में बढ़ी बेचैनी एक दिन में रिकार्ड तोड़ बारिश प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार आगरा में सर्वाधिक बारिश एक दिन में रिकार्ड की गई है। बीती शनिवार को आगरा में 13 मिमी, मुरादाबाद में 11 मिमी और मेरठ में एक दिन में 7 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। इससे तापमान में भी काफी बदलाव आया है। शुक्रवार को मेरठ में अधिकतम तापमान 31.8 रहा तो शनिवार को यह 28.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। रविवार की सुबह को अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार और सोमवार को मूसलाधार बारिश होने की प्रबल संभावना है।