जून में तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने की आशंका
अधिकतम और न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ोत्तरी पिछले एक सप्ताह से मौसम ( mausam ) में ठंडक और ताउते ( तौकते ) तूफान के चलते बारिश और तेज हवा से मई माह में भले ही तापमान काफी नीचे रहा हो लेकिन अब तगड़ी गर्मी ( Summer )
के लिए तैयार हो जाइये। यह हिदायत यूं ही नहीं दी जा रही। दरअसल मौसम विभाग ( Indian Meteorological Department ) ने जून माह में भयंकर गर्मी पड़ने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ( Meteorological Department ) की आशंका के अनुसार जून माह में तापमान के 42 डिग्री पार होने की आशंका है।
अधिकतम और न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ोत्तरी पिछले एक सप्ताह से मौसम ( mausam ) में ठंडक और ताउते ( तौकते ) तूफान के चलते बारिश और तेज हवा से मई माह में भले ही तापमान काफी नीचे रहा हो लेकिन अब तगड़ी गर्मी ( Summer )
के लिए तैयार हो जाइये। यह हिदायत यूं ही नहीं दी जा रही। दरअसल मौसम विभाग ( Indian Meteorological Department ) ने जून माह में भयंकर गर्मी पड़ने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ( Meteorological Department ) की आशंका के अनुसार जून माह में तापमान के 42 डिग्री पार होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें
‘ताउते’ के बाद अब यास चक्रवात शुरू करेगा अपना कहर, यूपी के कई जिलों में बारिश का मौसम अलर्ट
ताउते तूफान ( Cyclone Tauktae ) की वजह से वैस्ट के मौसम में ठंडक है लेकिन अब तापमान बढ़ने लगा है। इसका उदाहरण दिल्ली से सटे महानगर मेरठ के तापमान से मिलता है। शनिवार को मेरठ में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री तक पहुंच गया । न्यूनतम तापमान भी यहां 20.8 डिग्री ही रिकार्ड किया जा सका। यह तापमान पिछले एक सप्ताह के ग्राफ से देखा जाए ताे बढ़ा हुआ माना जा रहा है। शनिवार को गर्मी के कारण शहर की अधिकांश सड़कें सुनसान हो गई। हालांकि इस समय आंशिक लॉकडाउन भी रहा लेकिन इस आंशिक लॉकडाउन में भी सड़कों पर आवाजाही बनी रहती है लेकिन शनिवार को गर्मी के चलते यह आवाजाही कम ही दिखाई दी। यह भी पढ़ें