यह भी पढ़ें
सोने-चांदी की कीमत पर ब्रेक, जानिए यूपी सराफा बाजार का हाल
इस बढ़त के साथ मेंथा ऑयल का दाम आज 1040 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। आज मेंथा ऑयल का दाम 1039 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुला। जो कि खुलने के कुछ ही देर बाद एक रुपए प्रति किलोग्राम तक बढ़ गया। शनिवार को मेंथा ऑयल का दाम 1010 रुपए पर खुला था। जो दिन में काफी उतार चढ़ाव के बाद 1024.50 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
बता दें कि इस बार मेंथा ऑयल की फसल काफी अच्छी हुई है। जिसका लाभ मेंथा ऑयल निवेशकों को मिल सकता है। यूपी के बाराबंकी और संभल जिले में मेंथा ऑयल की खेती बड़े पैमाने पर होती है।
यह भी पढ़ें
मेरठ का औसत तापमान चार डिग्री बढ़ा, आज इन जिलों में गर्मी बढ़ने के आसार
बता दें कि इस बार मेंथा ऑयल की फसल काफी अच्छी हुई है। जिसका लाभ मेंथा ऑयल निवेशकों को मिल सकता है। यूपी के बाराबंकी और संभल जिले में मेंथा ऑयल की खेती बड़े पैमाने पर होती है।
यूपी के संभल से मेंथा ऑयल का दाम निर्धारित होता है। मेंथा ऑयल में अन्य धातुओं की अपेक्षा अच्छा मुनाफा निवेशकों को इस समय मिल रहा है।