वहीं, आज यह 1024.50 रुपए के भाव पर खुला। सप्ताह के शुरूआती सोमवार को मेंथा ऑयल का भाव 1000 रुपए कके ऊपर पहुंच गया था। एक्सपर्ट का कहना है कि आज के ट्रेड में मेंथा में और उछाल देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें
दिन और रात के तापमान में 17 डिग्री का अंतर, जानिए आज मौसम का हाल इंडस्ट्री की ओर से डिमांड उठने की वजह से मेंथा ऑयल में तेजी बनी हुई है। जिससे कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। लेकिन लंबी अवधि के लिहाज से मेंथा ऑयल में दबाव रहेगा। इस साल मेंथा की फसल पिछले सीजन के मुकाबले 30 से 40 फीसदी अधिक हुई है। यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में लिए सात फेरे, ससुराल पहुंची बहू बोली-‘ससुर के साथ एक कमरे में नहीं रहना’ आज मेंथा में ट्रेडिंग निचले स्तरों से खरीददारी के चलते मेंथा ऑयल की कीमत में तेजी आई है। शॉर्ट टर्म में मेंथा ऑयल का भाव 1100 रुपए तक देखा जा सकता है।