भूखा समझकर लोग बांट रहे पैकेट लॉकडाउन में भी कहीं—कहीं तस्वीर इसके उलट भी दिखाई दे रही है। झुग्गी झोपड़ी में लोगों को भूखा समझकर खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं। इन्हीं में से एक झुग्गी में जब लोगों ने झांक कर देखा तो हैरान रह गए। वहां हांडी में मुर्गा बना हुआ रखा था। झुग्गी में लोगों से मिले खाने के कई पैकेट इधर—उधर पड़े हुए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें
सीओ पर मारपीट का आरोप लगाकर एंबुलेंस के ड्राइवर ने दिया धरना
अंदर का नजारा देख हो गए हैरान यह नजारा मेरठ के गढ़ रोड स्थित गांधी आश्रम के पास झुग्गी झोपड़ी में देखने को मिला। इस जगह सात—आठ दिन से राशन और खाने के पैकेट बांटने वाले रमेश चंद्र ने बताया कि वह इन दिनों ऐसे लोगों को खाना बांटने का काम कर रहे हैं, जो गरीब हैं। वह जब वहां पर खाना बांटने पहुंचे तो उन्होंने इन लोगों को पैकेट दिए। इस दौरान झुग्गी झोपड़ी से मीट पकने जैसी महक आई तो वे भीतर गए। भीतर का द्श्य देखकर हैरान हो गए। उन लोगों द्वारा बांटा गया खाना तो इधर—उधर पड़ा हुआ था। भीतर हांडी में मुर्गा पक रहा था। यह भी पढ़ें