मेरठ

Meerut: गरीबों को खाना देने गए लोग, झोपड़ी में पक रहा था मुर्गा

Highlights

Lockdown में कई लोग बांट रहे हैं खाना
Meerut का एक वीडियो हो रहा है वायरल
झोपड़ी में बिखरा पड़े थे खाने के पैकेट

मेरठApr 11, 2020 / 10:10 am

sharad asthana

मेरठ। लॉकडाउन के दौरान समाजिक संस्थाएं और प्रशासन की ओर से गरीबों को प्रतिदिन सुबह—शाम खाना बांटा जा रहा है। मेरठ में इस काम में सैकड़ों समाजिक संस्थाओं के अलावा राजनीतिक दल भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इस समय सभी का प्रयास है कि कोई भूखे पेट नहीं सोने पाए।
भूखा समझकर लोग बांट रहे पैकेट

लॉकडाउन में भी कहीं—कहीं तस्वीर इसके उलट भी दिखाई दे रही है। झुग्गी झोपड़ी में लोगों को भूखा समझकर खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं। इन्हीं में से एक झुग्गी में जब लोगों ने झांक कर देखा तो हैरान रह गए। वहां हांडी में मुर्गा बना हुआ रखा था। झुग्गी में लोगों से मिले खाने के कई पैकेट इधर—उधर पड़े हुए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें

सीओ पर मारपीट का आरोप लगाकर एंबुलेंस के ड्राइवर ने दिया धरना

अंदर का नजारा देख हो गए हैरान

यह नजारा मेरठ के गढ़ रोड स्थित गांधी आश्रम के पास झुग्गी झोपड़ी में देखने को मिला। इस जगह सात—आठ दिन से राशन और खाने के पैकेट बांटने वाले रमेश चंद्र ने बताया कि वह इन दिनों ऐसे लोगों को खाना बांटने का काम कर रहे हैं, जो गरीब हैं। वह जब वहां पर खाना बांटने पहुंचे तो उन्होंने इन लोगों को पैकेट दिए। इस दौरान झुग्गी झोपड़ी से मीट पकने जैसी महक आई तो वे भीतर गए। भीतर का द्श्य देखकर हैरान हो गए। उन लोगों द्वारा बांटा गया खाना तो इधर—उधर पड़ा हुआ था। भीतर हांडी में मुर्गा पक रहा था।
यह भी पढ़ें

लॉकडाउन के चलते सात समुंदर पार से आए हजारों परिंदों से अभी भी गुलजार ओखला पक्षी विहार, भाया माकूल वातावरण

रोज लाते हैं मुर्गा

उन्होंने इसकी जानकारी मीडिया के कुछ लोगों को दी। वहां पहुंची मीडिया को देखकर वहां रहने वाले लोग इधर—उधर चले गए जबकि महिलाओं ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। वहां पर आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि ये लोग प्रतिदिन इस्लामाबाद से मुर्गा लेकर आते हैं और उसको बनाकर खाते हैं।

Hindi News / Meerut / Meerut: गरीबों को खाना देने गए लोग, झोपड़ी में पक रहा था मुर्गा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.