यह भी पढ़ें
सहारनपुर महोत्सव में अचानक इतनी तेज चलने लगा झूला, जानिए फिर क्या हुआ उसके बाद
पारिवारिक झगड़ों के आते हैं सबसे ज्यादा मामले बताते चलें कि आजकल थानों में सर्वाधिक मामले पारिवारिक झगड़ों के आ रहे हैं। इनमें अधिकांश समय बीतता है। किसी-किसी मामले में तो थाने के सिपाहियों को पूरा दिन इसको निपटाने में लग जाता है। इससे अन्य आपराधिक वारदातों की तहकीकात और जांच आदि छूट जाती है। इसे देखते हुए एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने निर्देश दिए हैं कि महिलाओं की परिवार संबंधी शिकायतों का निस्तारण अब थानों पर ही होगा। यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नाराज हुए ये विधायक, अब करेंगे ऐसा काम कि खड़ी होगी बड़ी मुश्किल
एसएसपी ने दिया टारगेट इसका जिम्मा महिला पुलिसकर्मियों को सौंपा गया है। मेरठ जिलों के थानों में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने यह जिम्मेदारी सौंपी है कि वे अपने थानों में आने वाले पारिवारिक झगड़ों का निपटारा करेंगी। इसके लिए एसएसपी ने बाकायदा महिला पुलिसकर्मियों को टारगेट भी दिए हैं। एसएसपी ने कहा है कि थाने में तैनात प्रत्येक महिला पुलिसकर्मी पांच-पांच पारिवारिक केस का निपटारा करेंगी। बताते चलें कि थाने में पारिवारिक मामलों का निपटारा न होने पर पीड़ित सीधे एसएसपी कार्यालय की ओर रूख करता है। एसएसपी के पास सर्वाधिक शिकायतें पारिवारिक मामलों की आती हैं। मेरठ में ऐसी शिकायतें अधिकतर थाना लिसाड़ी गेट और कोतवाली क्षेत्र से आती हैं। यह भी पढ़ें