यह भी पढ़ें
VIDEO: स्कूल में शिक्षक ने बच्चों के साथ किया एेसा काम कि वायरल हो गया वीडियो, प्रशासन ने बिठार्इ जांच
उल्लेखनीय है कि मेरठ में बनने वाला स्पोर्ट्स सामान दुनियाभर में सप्लार्इ किया जाता है। यहां के बल्ले दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। क्रिकेट के अलावा हाॅकी, एथलेटिक्स समेत करीबन सभी खेलों का सामान यहां बनाया जाता है। यही वजह है कि भारत के साथ ही लगभग सभी देशों के खिलाड़ी यहीं से सामान मंगवाते हैं। बता दें कि क्रिकेट का सामान प्रमुख रूप से एसएस, बीडीएम आैर पीआर कंपनी बनाती हैं, जो कि मेरठ की ही हैं। पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ये सभी कंपनियां पाकिस्तान की करतूत से दुखी हैं। इसलिए सभी कंपनियों ने पाकिस्तान से किनारा करते हुए घोषणा की है कि अब वे किसी भी सूरत में पाकिस्तानियों को क्रिकेट का सामान नहीं भेजेंगे। यह भी पढ़ें
इस तेज-तर्रार आर्इएएस ने चार्ज संभालते ही किया एेसा काम कि हर तरफ हो रही तारीफ, देखें वीडियो-
वहीं एथलेटिक्स समेत अन्य स्पोर्ट्स सामान बनानी वाली विनेक्स स्पोर्ट्स व कोक्सटोन स्पोर्ट्स कंपनी के मालिकों ने भी पाकिस्तान को सामान नहीं भेजने का निर्णय लिया है। सभी ने एक स्वर में पाकिस्तान का बहिष्कार करते हुए कहा है कि व्यापार के लिए अन्य कई देश हैं। हम वहां अपना व्यापार कर लेंगे, लेकिन किसी भी सूरत में पाकिस्तान के साथ व्यापार नहीं करेंगे। यह भी पढ़ें