मेरठ

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा पर मारपीट करने वाले एसओजी सिपाही का एक और कारनामा

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर काशी टोल प्लाजा पर मारपीट मामले से सुर्खियों में आए एसओजी सिपाही कुर्बान अली का एक और कारनामा सामने आया है। अब एक शादी समारोह में एसओजी सिपाही का हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। एसओजी सिपाही एक शादी समारोह में ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग कर रहा है।

मेरठJul 16, 2022 / 11:00 am

Kamta Tripathi

मेरठ एसओजी सिपाही का कारनामा, शादी समारोह में की ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग

मेरठ एसओजी में तैनात सिपाही का एक और कारनामा सामने आया है। ये सिपाही एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग कर रहा है। जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद एसओजी में तैनात सिपाही की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अधिकारियों ने वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं। अगर सत्यता पाई जाती है तो एसओजी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। जिस एसओजी सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है उसका नाम कुर्बान अली चौहान है।
वह एक शादी समारोह में पिस्टल से ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग कर रहा है। बताया जाता है कि एसओजी सिपाही का ये वीडियो कई महीने पहले का है। कुर्बान अली चौहान मेरठ SOG टीम का विवादित सिपाही है। बता दें कि एसओजी के इसी सिपाही ने छापेमारी में बरामद एक क्रेटा कार को भी गायब कर दिया था। वहीं दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा पर पिछले महीने काशी टोल पर टोलकर्मियों से मारपीट की गई थी और उन पर पिस्टल भी तानी गई थी। जिसकेा लेकर टोल कंपनी अधिकारियों और एसओजी के बीच थाना परतापुर में लिखित में समझौता हुआ था।
यह भी पढ़े : पांच बच्चों के पिता ने शादीशुदा प्रेमिका को गोली मार खुद की आत्महत्या, प्रेमिका के ऊपर पड़ा था प्रेमी का शव

इस मामले में भी एसओजी सिपाही कुर्बान अली का नाम प्रमुखता से सुर्खियों में आया था। हर्ष फायरिंग मामले में अब जांच एसपी क्राइम के हाथ में सौंपी गई है। इस बारे में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन इसके संबंध में जानकारी होने पर जांच के आदेश दिए हैंं। अगर घटना में सत्यता पाई जाती है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Meerut / दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा पर मारपीट करने वाले एसओजी सिपाही का एक और कारनामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.