मेरठ के जिस जियाउर्रहमान को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है उसका पता लगाने में एलआईयू जुटी हुई है। बिजनौर के पठानपुरा का रहने वाला मोहम्मद तनवीर भी बम धमाके मामले में दोषी पाया गया है। कोर्ट ने उसे फांसी की सजा सुनाई है। गांव के लोगों से जब तनवीर को लेकर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस मामले पर कुछ नहीं कहा। वहीं मेरठ के थाना किला परीक्षितगढ़ के गांव अगवान पुर के रहने वाले जियाउर्रहमान का परिवार चार दशक पहले अहमदाबाद चला गया था।
यह भी पढ़े : महिला महामंडलेश्वर ने जताई जेल में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की हत्या की आशंका,शुरू की पदयात्रा इस समय आरोपी जियाउर्रहमान के चाचा गांव में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं कहना है। जियाउर्रहमान के परिवार से अब उनका कोई संपर्क नहीं है। जेल में रहते हुए जियाउर्रहमान ने दिल्ली ओखला से चुनाव लड़ा था। इस दौरान गांव अगवान पुर से करीब 300 लोग उसको चुनाव लड़वाने के लिए गए थे।