मेरठ

सीएम योगी के आने से पहले मिली रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले मेरठ में सिटी रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी के मद्देनजर स्थानीय खुफिया एजेंसियां और अन्य गुप्तचर एजेसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं।

मेरठNov 10, 2021 / 11:27 am

Nitish Pandey

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के सिटी रेलवे स्टेशन के साथ ही धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षा व्यवस्था को काफी दुरूस्त कर दिया गया है। बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 11 नवंबर को मेरठ दौरे पर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि उनके आगमन से पहले दहशत फैलान की साजिश की जा सकती है।
यह भी पढ़ें

Kanpur Metro: सीएम योगी आज कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन को दिखाएंगे हरी झंडी

मेरठ में सिटी रेलवे स्टेशनों व धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। बीते मंगलवार को रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी लिखित रूप में मिली तो पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई।
रेलवे स्टेशन उड़ाने की आतंकी धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने देर रात तक गोपनीय तरीके से जांच पड़ताल की। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में सुरक्षा बढ़ाने के संकेत दिए। इसके अलावा रात में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के तहत अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया। वहीं रेलवे स्टेशन पर रात भर तलाशी अभियान चलता रहा।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा मद्देनजर काफी फोर्स लगाया गया है। क्यूआरटी व रिजर्व में भी फोर्स पुलिस लाइन में रहेगा। सुरक्षा संबंधित एडीजी, कमिश्नर, आईजी, डीएम व एसएसपी से जानकारी जुटा रहे है। कहां कितना फोर्स लगना है।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। चार कंपनी पीएसी और तीन कंपनी आरएएफ समेत तीन हजार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।

आतंकी धमकी के बाद शरारती तत्वों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के दौरे से पहले धमकी भरे पत्र के भेजने के पीछे गहरी साजिश भी हो सकती है। हालांकि, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी इस मामले को गंभीरता से ले रहे है। कई डाकखाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने की बात पुलिस कह रही है।
यह भी पढ़ें

Rampur Police: रामपुर पुलिस का पीछा नहीं छोड़ रहे जानवर, अब फिर लगाई भैंस के पीछे दौड़

Hindi News / Meerut / सीएम योगी के आने से पहले मिली रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.