यह भी पढ़ें
Kanpur Metro: सीएम योगी आज कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन को दिखाएंगे हरी झंडी
मेरठ में सिटी रेलवे स्टेशनों व धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। बीते मंगलवार को रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी लिखित रूप में मिली तो पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई। रेलवे स्टेशन उड़ाने की आतंकी धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने देर रात तक गोपनीय तरीके से जांच पड़ताल की। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में सुरक्षा बढ़ाने के संकेत दिए। इसके अलावा रात में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के तहत अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया। वहीं रेलवे स्टेशन पर रात भर तलाशी अभियान चलता रहा।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा मद्देनजर काफी फोर्स लगाया गया है। क्यूआरटी व रिजर्व में भी फोर्स पुलिस लाइन में रहेगा। सुरक्षा संबंधित एडीजी, कमिश्नर, आईजी, डीएम व एसएसपी से जानकारी जुटा रहे है। कहां कितना फोर्स लगना है।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। चार कंपनी पीएसी और तीन कंपनी आरएएफ समेत तीन हजार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। आतंकी धमकी के बाद शरारती तत्वों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के दौरे से पहले धमकी भरे पत्र के भेजने के पीछे गहरी साजिश भी हो सकती है। हालांकि, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी इस मामले को गंभीरता से ले रहे है। कई डाकखाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने की बात पुलिस कह रही है।