मेरठ. कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच मेरठ से एक ऐसी वीडियो सामने आई है जहां पुलिस Meerut Police काे देखकर एक युवक ने बनियान उतारा और उसे मास्क mask बना लिया। यह वीडियो साेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें
कोरोना से बिगड़ रहे हालात, मंदिरों व धर्मस्थलों में फिर लौटने लगे प्रतिबंध
वीडियाे देखने पर पता चलता है कि युवक एक बैट्री रिक्शा में बैठा हुआ है। इसी बैट्री रिक्शा में अन्य लोग भी बैठे हुए हैं। इसी दाैरान पुलिस रिक्शा को रुकवाती है और मास्क लगाने के लिए कहती है। पुलिस युवक से पूछती है कि उसने मास्क क्यों नहीं लगाया है ? इस पर युवक पुलिस को देखकर घबरा जाता है और अपनी शर्ट उतार देता है। शर्ट के बाद वह अपना बनियान भी उतार देता है और फिर बनियान को मुंह पर ढक लेता है। यह भी पढ़ें