मेरठ

मेरठ बवालः 22 उपद्रवी थे शामिल, इन पर घोषित किया गया इनाम, पुलिस ने शुरू की ये कार्रवार्इ, देखें वीडियो

पुलिस ने 22 फरार उपद्रवियों की तलाश शुरू की, कर्इ स्थानों पर दबिश
 

मेरठMar 08, 2019 / 11:14 am

sanjay sharma

मेरठ बवालः 22 उपद्रवी थे शामिल, इन पर घोषित किया गया इनाम, पुलिस ने शुरू की ये कार्रवार्इ

मेरठ। मछेरान की भूसा मंडी में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई आगजनी और हिंसा में शामिल करीब दो दर्जन उपद्रवियों को पुलिस ने चिन्हित किया है। इन उपद्रवियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इन सभी के नाम पकड़े गए चार आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताए हैं। एसएसपी ने इन सभी को पकड़कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इनमें से जो फरार होंगे, उन पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ेंः मेरठ बवालः भूसा मंडी की आग बुझने के बाद सियासी गर्माहट, एक-दूसरे पर लगाए ये आरोप, देखें वीडियो

उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के साथ ही क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। वहीं थाना स्तर पर भी छह टीमों का गठन किया गया है। एसएसपी नितिन तिवारी के अनुसार पुलिस अपना काम मजबूती से कर रही है। आग कैसे लगी इसकी जांच के लिए जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। वहीं पुलिस भी अपने स्तर से जांच में जुटी है। बताते चलें कि बुधवार को हिंसा के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनमें से तीन को तो पुलिस ने पूछताछ के बाद रात में ही छोड़ दिया था। जबकि एक अन्य आरोपी नदीम पुत्र मोहम्मद हयात से पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी।
यह भी पढ़ेंः लोक सभा चुनाव से पहले यूपी के इस शहर में माहौल बिगाड़ने की साजिश, देखें वीडियाे

पुलिस ने नदीम से पूछताछ के आधार पर ही करीब तीस लोगों की लिस्ट तैयार की। जिसमें से करीब 22 लोगों को उपद्रवी बताया जा रहा है। एसएसपी ने इनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए। फरार होने की स्थिति में इन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित करने की बात की गई है। गुरूवार की रात से इन सभी नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। अधिकांश बवाली अपने घर से फरार हो चुके हैं।

Hindi News / Meerut / मेरठ बवालः 22 उपद्रवी थे शामिल, इन पर घोषित किया गया इनाम, पुलिस ने शुरू की ये कार्रवार्इ, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.