यह भी पढ़ें
BJP MLA ने PM Modi को लिखा पत्र, कहा- करोड़ों लोगों की जिंदगी बचाने के लिए वायुसेना की मदद चाहिए
नीलकंठ कॉलोनी में रहते थे दोनों दरअसल, शनिवार रात को कंकरखेड़ा (Kankarkhera) थाना क्षेत्र के शोभापुर (Shopbhapur) गांव निवासी प्रदीप की हत्या कर दी गई थी। वारदात को वेदव्यासपुरी स्थित नीलकंठ काॅलोनी के सामने अंजाम दिया गया था। कुछ माह पहले प्रदीप ने शोभापुर गांव निवासी मनप्रीत से प्रेम विवाह किया था। दोनों नीलकंठ काॅलोनी में रहते थे। प्रदीप के पिता ने मनप्रीत और उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। एसएसपी अजय साहनी (SSP Ajay Kumar Sahni) ने रविवार को प्रेस क्रांफ्रेंस कर इस मामले का सनसनीखेज खुलासा किया। यह भी पढ़ें
अचानक भरभराकर गिर गया अंग्रेजों के जमाने का पुल- देखें Live वीडियो
फेसबुक पर हुई दोस्ती पुलिस के मुताबिक, प्रदीप और एनजीओ में काम करने वाली मनप्रीत की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। दोनों अलग-अलग जाति के थे। उन्होंने प्रेम विवाह कर लिया था। प्रदीप मनप्रीत से मारपीट करता था। इस बीच मनप्रीत की मुलाकात परतापुर थाना क्षेत्र के गांव घाट निवासी राजदीप से हुई। इसके बाद दोनों की करीबी बढ़ गई। इसके बाद मनप्रीत ने प्रदीप से तलाक मांगा लेकिन उसने मना कर दिया। करीब तीन महीने पहले मनप्रीत और राजदीप ने छुपकर राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित एक मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद दोनों प्रदीप को रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगे थे। प्रदीप को मनप्रीत पर शक हो गया था। शनिवार की सुबह मनप्रीम अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी। इस पर प्रदीप ने मनप्रीत को थप्पड़ जड़ दिया था। यह भी पढ़ें