यह भी पढ़ेंः 25 लाख की लाॅटरी के मैसेज के बाद इस सांसद के पास एटीएम डिटेल को लेकर आया फोन तो मची अफरातफरी भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। शराब माफिया रमेश प्रधान की पुलिस विभाग में भी तूती बोलती है। सूत्रों की मानें तो लोगों के बीच उसके घर पर लगे छापे की चर्चा है। उधर, पुलिस के अमले को देख बस्ती के लोग विरोध की हिम्मत नहीं जुटा सके। हालांकि शराब माफिया परिवार सहित मौके से फरार हो गया। उसके घर पर कोई नहीं मिला। घर पर ताला लगा हुआ था। जिसको तोड़कर पुलिस घर के भीतर दाखिल हुई है। मेरठ में किसी बड़े शराब माफिया के यहां पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में किसी अधिकारी ने कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में वाहनों के टकराने के बाद जाटों-मुस्लिमों के बीच खूनी संघर्ष, दोनों आेर से एक घंटे तक चली 70 राउंड गोलियां 20 लाख रुपये की शराब बरामद एसपी सिटी रणविजय सिंह ने सीओ ब्रहमपुरी हरिमोहन सिंह और चार थानों की फोर्स के साथ शराब माफिया रमेश प्रधान के ठिकाने पर छापा मारा। पुलिस को देखते ही बस्ती में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घर के ताले तोड़कर एक कमरे में रखी करीब पांच सौ पेटी शराब बरामद की। मौके से शराब बनाने का सामान भी बरामद होने की चर्चा है। बरामद शराब की कीमत 20 लाख रूपये बताई जा रही है। हालांकि पुलिस के पहुंचने की सूचना शायद लीक हो चुकी थी। जिसके चलते शराब माफिया रमेश प्रधान पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिवार सहित घर से फरार हो चुका था। एसपी सिटी ने शराब माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवार्इ की बात कही है। वहीं पुलिस ने बरामद शराब को कब्जे में ले लिया है।