यह भी पढ़ेंः दिल्ली के एसीपी की हत्या की साजिश रचने वाले दो लाख के इनामी बदमाश को मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर, Video प्रदेश में 2017 में योगी सरकार बनी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों पर शिकंजा कसने की हिदायत दी। इसके बाद मेरठ जोन में पुलिस ने सबसे ज्यादा बदमाशों से सीधा मुकाबला किया। ताबड़तोड़ मुठभेड़ में कई बदमाश पुलिस की गोली से मारे गए। मेरठ जनपद के दौराला सर्किल में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ में नौ बदमाश मारे गए। शातिर अपराधी पर इनाम घोषित होते ही एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सीओ दौराला जितेंद्र कुमार सरगम को लगाया जाता रहा है। मंगलवार को भी सीओ दौराला ने दिल्ली के कुख्यात बदमाश शक्ति नायडू से मुठभेड़ की और उसे ढेर कर दिया। सीओ दौराला जितेंद्र कुमार सरगम का कहना है कि वह 49 अपराधियों को मुठभेड़ में पैर में गोली मार चुके हैं, जबकि मेरठ में 300 से अधिक अपराधियों के पैर में गोली लगी है। योगी सरकार बनने के बाद मेरठ में पहली मुठभेड़ 26 सितंबर 2017 को सदर बाजार कैंट इलाके में हुई थी।
यह भी पढ़ेंः UP Budget 2020: मेरठ रैपिड मेट्रो के लिए योगी सरकार ने दिए 900 करोड़, राज्य स्मार्ट सिटी में शामिल होगा शहर मेरठ जोन में मारे गए कुख्यात बदमाश 1. 26 सितंबर 2017 को गांधी बाग के पास सदर बाजार पुलिस ने 50 हजार के इनामी मंसूर उर्फ मच्छू पहलवान निवासी बेहट, सहारनपुर को ढेर किया।
2. 28 सितंबर 2017 को एसटीएफ और सरूरपुर पुलिस ने मुकीम काला के भाई वसीम काला को मारा। वसीम पर 50 हजार का इनाम था। 3. 30 दिसंबर 2017 को शताब्दीनगर परतापुर में 50 हजार का इनामी हसीन मोटा मारा गया।
4. 29 मई 2018 को दुल्हन की हत्या करने पर 50-50 हजार के इनामी हिमांशु उर्फ नरसी और धीरज की मुठभेड़ में मौत। 5. 04 मार्च 2018 को सरूरपुर में चश्मदीद गवाह सवित्री की हत्या में 50 हजार का इनामी सुजीत जाट ढेर हुआ।
6. 27 नवंबर 2018 को सरधना में 50 हजार का इनामी इरशाद निवासी नंगला रियावली रतनपुरी मुजफ्फरनगर का एनकाउंटर। 7. 05 मई 2019 को दौराला में एक लाख के इनामी जुबैर निवासी लिसाड़ीगेट को पुलिस ने मार गिराया।
8. 11 जुलाई 2019 को पल्लवपुरम में एक लाख के इनामी शकील और 25 हजार के इनामी भूरा की मुठभेड़ में मौत। 9. 16 जुलाई 2019 को दौराला में रोहित सांडू के दो साथी अमित ,रविंद्र कालिया की मुठभेड में मौत।
10. 11 सितंबर 2019 को कंकरखेडा में कुख्यात 50-50 हजार का इनामी पंकज उर्फ बंटी और शहजजाद मुठभेड़ में ढेर। 11. 19 अक्टूबर 2019 सरूरपुर में कुख्यात संजीव पकोडी को मुठभेड़ में मरा गिराया।
12. 25 जनवरी 2020 को डेढ़ लाख का इनामी चांद निवासी परीक्षितगढ़ का एक लाख का इनामी मुठभेड़ में ढेर किया। 13. 18 फरवरी 2020 को दो लाख का इनामी शक्ति नायडू कंकरखेड़ा में मुठभेड़ में ढेर।