मेरठ

कोरोना से जंग के लिए मेरठ पुलिस ने दिए 50 लाख रुपये

Highlights

कोरोना से लड़ाई के लिए 24 घंटे मुस्तैद हैं पुलिसकर्मी
अधिकारियों व कर्मियों ने अपने वेतन में से दिया कुछ हिस्सा
एसएसपी व एसपी सिटी ने एडीजी जोन मेरठ को सौंपा चेक

 

मेरठApr 04, 2020 / 01:26 pm

sharad asthana

मेरठ। कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए सभी अपनी—अपनी तरह से योगदान दे रहे हैं। पुलिसकर्मी और स्वास्थयकर्मी कोरोना को हराने के लिए 24 घंटे मुस्तैद हैं। खास बात यह है कि इस कार्य में वह आर्थिक रूप से भी मदद कर रहे हैं। मेरठ पुलिस ने अपनी तरफ से 50 लाख रुपये मुख्यमंत्री राह कोष में दिया है।
यह भी पढ़ें

Ghaziabad: नर्सों ने बताया, उस दिन जमातियों ने क्या किया था वार्ड में

मेरठ पुलिस ने किया ट्वीट

मेरठ पुलिस की तरफ से गुरुवार को 50 लाख रुपये का चेक एडीजी जोन मेरठ को सौंपा गया। इस बारे में मेरठ पुलिस ने ट्वीट भी किया है। इसमें बताया गया है कि कोविड—19 नोवेल कोरोना वायरस से बचाव कार्य और मरीजों की मदद के लिए मेरठ पुलिस ने यह रुपये दे रही है। इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों सभी ने अपनी इच्छा से वेतन में से कुछ हिस्सा दिया है। मेरठ पुलिस के इस काम की पूरे जिले में तारीफ हो रही है। 2 अप्रैल को एसएसपी अजय साहनी व एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने यह चेक एडीजी प्रशांत कुमार को सौंपा।

Hindi News / Meerut / कोरोना से जंग के लिए मेरठ पुलिस ने दिए 50 लाख रुपये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.