मेरठ

मुठभेड़ से फिर थर्राया यूपी क्राइम कैपिटल, पुलिस ने दो बदमाशों का किया ऐसा हाल

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, दो के पैरों में लगी गोली

मेरठOct 18, 2018 / 02:11 pm

Iftekhar

मुठभेड़ से फिर थर्राया यूपी क्राइम कैपिटल, पुलिस ने दो बदमाशों का किया ऐसा हाल

मेरठ. थाना रोहटा पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। यहां एनकाउंटर के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। इन में से दो लुटेरे गोली लगने से घायल हो गए। आरोप है कि इन बदमाशों ने मंगलवार की रात किनौनी शुगर मिल का ट्रक लूटा था। इस ट्रक में सैकड़ों कुंतल चीनी लदी हुई थी। इसके साथ ही पुलिस ने लूटी गई चीनी और कैन्टर भी बरामद कर लिया है।

चीनी से भरा ट्रक सड़क से हो गया गायब तो पुलिस ने इस तकनीक से चंद घंटों में ढूंढ निकाला

मेरठ पुलिस बुधवार रात करीब 11.30 बजे रासना थाना क्षेत्र में रोहटा चैराहा पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बदमाशों से हुई मुठभेड़ में प्रवीन निवासी दौजा बालैनी,बागपत, नसीम निवासी पीठलोकर,सरधना, खालिद निवासी दोजा, बिनौली जनपद बागपत और नफीस निवासी दोजा जनपद बागपत को गिरफ्तार किया। इसमें से अभियुक्त प्रवीन और नसीम पुलिस द्वारा की गई जबावी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गया। ये सभी अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे बताए जा रहे हैं।

सुरक्षा बल के जवानों को इस धर्म की युवतियों के नाम से फंसाती है पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी

बदमाशों ने मंगलवार की रात किनौनी शुगर मिल से आयशर कैंटर में लोड होकर मोदीनगर जा रही 320 बोरी चीनी को कैंटर सहित करीब एक किलोमीटर चलने के बाद लूट लिया था। बदमाशों ने कैन्टर के आगे अपनी इको गाड़ी लगाकर ड्राइवर को कब्जे में लेकर कैन्टर को लूट लिया था और ड्राइवर को वहीं पर गन्ने के खेत में हाथ पैर बांधकर छोड़ दिया था। ड्राइवर विकास द्वारा थाना रोहटा पर दी गयी सूचना पर रोहटा पुलिस और सर्विलांस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे के अंदर चीनी सहित आयसर कैंटर और बदमाशों द्वारा प्रयुक्त की गयी ईको गाड़ी बरामद करते हुए घटना में शामिल चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इन अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में तमंचे और कारतूस भी बरामद किये गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hindi News / Meerut / मुठभेड़ से फिर थर्राया यूपी क्राइम कैपिटल, पुलिस ने दो बदमाशों का किया ऐसा हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.