यह भी पढ़ेंः मोहर्रम की पहली तारीख को हुसैनी सोगवारों के साथ मारपीट से सांप्रदायिक तनाव, फोर्स तैनात यह है मोहममद फारुख हसन लालकुर्ती थाने से बलवे और जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहे सपा सरकार के पूर्व राज्यमंत्री मोहम्मद फारूख हसन को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी को लालकुर्ती पुलिस के सुपुर्द किया जा रहा है। एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2010 में लालकुर्ती के चेतन मेडिकल काॅम्पलेक्स स्थित शिव सेना के जिला कार्यालय पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था। इस दौरान कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए तत्कालीन शिवसेना जिला प्रमुख धर्मेन्द्र तोमर पर हमला किया गया था। इस हमले मं धर्मेन्द्र तोमर घायल हो गए थे। इस मामले में फूलबाग काॅलोनी निवासी धर्मेन्द्र तोमर ने सपा सरकार के पूर्व राज्यमंत्री फारूख हसन पुत्र इकबाल के खिलाफ बलवे और जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। तब से ही आरोपी इस मामले में वांछित चल रहा था। आरोपी मंत्री भी रहा और लाल बत्ती की गाड़ी में घूमता रहा, लेकिन पुलिस की मजाल क्या कि मंत्री को गिरफ्तार कर सके। सरकार के बदलते ही मंत्री पर पुलिस की भृकुटी टेढ़ी हो गई। एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार को फारूख हसन को सरूरपुर पुलिस ने उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को लालकुर्ती पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा और उसे जेल भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः हिन्दू न्यायालय की स्थापना के खिलाफ पुलिस ने उठाया यह कड़ा कदम, मच गया हड़कंप यह था लुंगी डांस प्रकरण मोहम्मद फारुख हसन का एक वीडियो जून 2016 में वायरल हुआ था। उस समय वह उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री थे आैर हस्तशिल्प विकास निगम के उपाध्यक्ष थे। इस वीडियो में यह पूर्व मंत्री मस्ती में ठुमके लगा रहे थे आैर इस दौरान उनकी लुंगी भी कर्इ बार खुली थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब चला आैर मंत्री जी का लुंगी डांस चर्चा में रहा। इसमें मंत्री की काफी किरकिरी हुर्इ थी।यह वीडियो कहां का था, इस बारे में कुछ सामने नहीं आया, लेकिन लोगों ने इसे बड़े चटखारे के साथ देखा था।