मेरठ। मेरठ जिले के थाना कंकरखेड़ा की पुलिस पावली खास के जंगल में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उसको मीठा मिल गया। उसके बाद पुलिस ने मीठा को जो हाल किया वह आपको इस वीडियो में दिखाई दे जाएगा।
गुरूवार को पुलिस की बाइक सवार दो बदमाशों से दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायर किया। जिसमें पुलिस बाल-बाल बच गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश जंगल के रास्ते पैदल भाग निकला। पुलिस ने घेराबंदी कर घायल बदमाश को पकड़ लिया।
घायल बदमाश की पहचान सरधना थाना क्षेत्र के गांव टेरहकी निवासी मीठा उर्फ सलमान खान के रूप में हुई। जबकि फरार बदमाश की पहचान सादाब पुत्र इकरार गांव टेरहकी के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर वीके राणा ने बताया कि दोनों बदमाश शातिर लुटेरे हैं, जो गोली मारकर लूट को अंजाम देते हैं। घायल बदमाश पर कंकरखेड़ा और सरधना थाने में लूट के मुकदमा दर्ज हैं। तीन दिन पूर्व सरधना रोड पर मोबाइल और पर्स लूट में शामिल थे। तभी से बदमाशों के पीछे पुलिस लगी हुई थी। घटनास्थल से केटीएम 200 बाइक बिना नंबर की, 315 बोर का तमंचा, खोखा व एक बैग भी बरामद हुआ है, जिसमें तीन जिंदा कारतूस मोबाइल और एटीएम कार्ड है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है। वहीं घायल बदमाश को पहल जिला अस्पताल फिर उसके बाद उसकेा मेडिकल में भेज दिया गया।
Hindi News / Meerut / पुलिस को दिनदहाड़े मिल गया मीठा, असली नाम पूछा तो बताया सलमान खान, देखे वीडियो