यह भी पढ़ेंः फैक्ट्री के कर्मचारियों ने इतनी बात पर कर दी सुपरवाइजर की हत्या, जब राज खुला तो शव को तलाशने जुटी पुलिस झोलाछाप की भी गिरफ्तारी प्रेस वार्ता में एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि परतापुर के अंकित त्यागी की हत्या में पुलिस ने आरोपी मेहराज और पत्नी के भार्इ बबलू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इनकी निशानदेही पर उन्हीं के गांव के एक झोलाछाप डाॅक्टर इरफान को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मृतक अंकित त्यागी के आधार कार्ड आदि कुछ कागजात, स्कूटी, आला-ए-कत्ल चाकू और अंकित के शव को ठिकाने लगाने के लिए प्रयोग की गई बोलेरो पिकअप कार बरामद की गई है। एसएसपी ने बताया कि वारदात में शामिल रही मेहराज की पत्नी हिना को पुलिस तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ेंः अपहृत बच्ची का शव मिलने के बाद मचा कोहराम, गुस्साए लोगों ने पुलिस से की हाथापार्इ लाखों की चोरी कर चुके थे आरोपी उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान मेहराज और बबलू ने बताया कि अंकित त्यागी जिस मोबाइल टावर कंपनी में काम करता था, उसी कंपनी में मेहराज भी काम करता था। अंकित के कंपनी में आने से पहले मेहराज अपनी अपनी पत्नी के भार्इ बबलू की मदद से कंपनी से लाखों का सामान चोरी कर चुका था। मगर अंकित के नौकरी पर आने के बाद चौकसी के कारण वह चोरी नहीं कर पा रहे थे, इसी के चलते उन्होंने अंकित की हत्या की योजना बनाई। घटना वाले दिन दोनों आरोपियों ने अंकित के पेट में दर्द होने पर झोलाछाप इरफान को बुलाकर उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगवा दिया। इसके बाद बोलेरो पिकप वैन में लादकर तीनों आरोपी बेहोश अंकित को गंगनहर ले गए और गला रेतकर उसकी हत्या कर डाली। हत्या के बाद आरोपियों ने अंकित के शव को नहर में फेंक दिया। बताते चलें आरोपियों कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनकी निशानदेही पर शुक्रवार को दोपहर अंकित का शव बरामद कर चुकी है।
यह भी पढ़ेंः ईद से पहले उजड़ गई खुशियां, अस्पताल में किया हंगामा मेहराज की पत्नी की तलाश एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि अंकित हत्याकांड में मेहराज की पत्नी हिना भी षड्यंत्रकारी के तौर पर शामिल थी। उसे भी मुकदमे में नामजद किया गया है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, हिना की नामजदगी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोगों का कहना है कि हिना घटनाक्रम की केंद्र बिंदु है और उसी की वजह से हत्या हुई। पुलिस हिना को तलाश कर रही है।