इस पर जवाब में उसने कहा, “लोग अपने माता, पिता के सुख और लंबी उम्र के लिए कांवड़ लाते हैं। इसी तरह मैं अपने देश के पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी के नाम की कांवड़ लाया हूं। ताकि दोनों हमेशा सुखी रहें।”
कांवड़िया तरुण सबके लिए बने आकर्षण का केंद्र
मेरठ के माधवपुरम सेक्टर 3 में रहने वाले कांवडिए तरुण हरिद्वार कांधे पर बड़ी सी कांवड़ लेकर चल रहे हैं। कांवड़िए तरुण की कांवड़ में भगवान भोलेनाथ का चित्र लगा हुआ है। इसके साथ ही, कांवड़ के एक तरफ पीएम मोदी का कटआउट तो दूसरी तरफ सीएम योगी का कटआउट है। सिर्फ इतना ही नहीं, कांवड़ में सत्य सनातन और तिरंगा झंडा भी लगा हुआ है। यह भी पढ़ें