यह भी पढ़ें
निर्भया के चारों दरिंदों की फांसी के लिए पवन जल्लाद तैयार, दो दिन में आ सकता है बुलावा
देश में केवल दो अधिकृत जल्लाद भारत में इस समय उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में ही अधिकृत जल्लाद हैं। पश्चिम बंगाल का नाटा मलिक में काफी प्रसिद्ध जल्लाद हुआ करता था। उसके पिता और बाबा भी यह काम करते थे। उसने 25 से ज्यादा लोगों को फांसी के फंदे पर लटकाया था। 2004 में उसने आखिरी बार बच्ची की रेप के बाद हत्या करने वाले धनंजय चटर्जी को फांसी दी थी। नाटा मलिक को पश्चिम बंगाल सरकार हर माह 10 हजार रुपये सैलरी देती थी। इसके अलावा हर फांसी पर उसको अलग से रकम मिलती थी। वर्ष 2008 में नाटा मलिक की मृत्यु के बाद उसका बेटा मेहताब यह काम करने लगा। यह भी पढ़ें