Meerut Murder Case: मेरठ में बच्ची की निर्मम हत्या से गुस्साए ग्रामीण, पोस्टमार्टम हाउस पर काटा बवाल, लगाया जाम
Meerut Murder Case: बारात में आई ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या का मामला उस वक्त गरमा गया। जब सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मेरठ के पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। ग्रामीणों का हंगामा देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Meerut Murder Case: मेरठ में बच्ची की निर्मम हत्या से गुस्साए ग्रामीण, पोस्टमार्टम हाउस पर काटा बवाल, लगाया जाम
Meerut Murder Case: यूपी के मेरठ में ढाई साल की बच्ची की निर्मम हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश फैला है। ग्रामीणों का आरोप है कि हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है। इसके चलते ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम हाउस पर जमकर बवाल काटा। इस दौरान रोड पर जाम लगा दिया। इससे पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे भारी पुलिस फोर्स ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण और भड़क गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मेरठ के भावनपुर के दतावली की घटना
घटना मेरठ के भावनपुर के दतावली गांव की है। गाजियाबाद के साहनी चुंगी निवासी अनिल अपने परिवार के साथ अपने साले चमन की शादी में लोहियानगर के फतेउल्लापुर आया था। चमन की बरात सोमवार को भावनपुर थाने के दतावली में शिवकुमार के घर आई थी। इस दौरान ढाई साल की बच्ची भाविका भी अपने पिता के साथ मामा की बारात में आई थी। बारात से बच्ची को अगवा किया गया और उसे निर्वस्त्र कर निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसका शव श्मशान में फेंक दिया। बच्ची की तलाश करते सुबह तीन बजे ग्रामीण श्मशान तक पहुंचे। इसके बाद उन्हें बच्ची का शव मिला।
इस मामले में एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया “बच्ची की हत्या के मामले में अभी तक वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की विस्तार से जांच कर रही है। अभी तक जांच में आया कि घुड़चढ़ी के दौरान बग्गी से फूल तोड़ने को लेकर विवाद हो गया था। उसी को पुलिस हत्या की वजह मान रही है।”
दूसरी ओर बच्ची के पिता अनिल ने बताया “मैं बारात के कामों में व्यस्त था। इसलिए बेटी हमसे दूर हो गई। इसी बीच भाविका अचानक लापता हो गई। हम लोगों ने ग्रामीणों के साथ भाविका की तलाश शुरू की। सुबह तीन बजे गांव के बाहरी छोर स्थित श्मशान पर बच्ची का शव मिला। चाकू से गोद कर बच्ची की हत्या की गई है।”
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Meerut / Meerut Murder Case: मेरठ में बच्ची की निर्मम हत्या से गुस्साए ग्रामीण, पोस्टमार्टम हाउस पर काटा बवाल, लगाया जाम