उन्होंने कहा कि शहर में साफ—सफाई का विशेष इंतजाम रखा जाएगा। वहीं तीन दिन के लिए सभी वार्डों में लगे सफाईकर्मियों के अवकाश रद कर दिए गए हैं। तीन दिन तक निगम के सभी सफाईकर्मी अपने अपने क्षेत्र में काम करेंगे। कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी किसी भी स्थिति में नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो कार्रवाई होगी। बकरीद का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरह से मनाया जाए। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
पंचायतों को निर्देश दिए कि बकरीद व अन्य त्योहारों के मद्देनजर लगातार पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सफाई व्यवस्था कराने के पुख्ता इंतजाम हों। साफ-सफाई के लिए शुरू में ही टीम बना दी गई है। जिससे गंदगी को शीघ्र साफ किया जा सके। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि नई परंपरा स्थापित नहीं होने दी जाएगी। जो पहले से चली आ रही है सभी को उसी परंपरा को अपनाना होगा। पुलिस की सहायता कभी भी ली जा सकती है। पुलिस हर कदम पर लोगों के साथ उसकी सुरक्षा के लिए है।