मेरठ

मेरठ में बोले नंद गोपाल नंदी – प्रदेश से खत्म हुआ गुंडाराज, जो गुडें थे वो आज जेल के अंदर

मेरठ मंडल प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें प्रभारी मंत्री ने कहा, योगी के नेतृत्व में आम जनमानस में सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है। उन्होंने जिलाधिकारी और एसएसपी को रोस्टर बनाते हुए जनपद में फुट पैट्रोलिंग की और सरप्राईस विजिट करने के निर्देश दिए।

मेरठSep 04, 2022 / 08:42 pm

Kamta Tripathi

मेरठ में बोले नंद गोपाल नंदी – प्रदेश से खत्म हुआ गुंडाराज, जो गुडें थे वो आज जेल के अंदर

आज विकास भवन सभागार में मंत्री औद्योगिक विकास निर्यात एवं प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग उप्र और मेरठ मंडल प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंत्री द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि योगी के नेतृत्व में आम जनमानस में सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है। जिसको निरंतर बनाये रखने हेतु लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। एसएसपी को निर्देशित किया गया कि रोस्टर बनाते हुए जनपद में लगातार फुट पैट्रोलिंग की जाए। डीएम और एसएसपी सरप्राईस विजिट करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भीडभाड वाले इलाके में आम जनमानस, दुकानदार आदि से पूछा जाए जिससे आम जनमानस में पुलिस एवं सुरक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल बना रहे तथा मित्र पुलिस की अवधारणा साकार हो सके।

उन्होंने कहा कि योगी के नेतृत्व में प्रदेश में सुरक्षा का सकारात्मक माहौल देखा जा सकता है। यही वजह है कि सरकार के प्रति लोगों का विश्वास लगातार बढा है। नशा अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी स्तर पर और कोई भी हो, सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। जनपद में कराए जा रहे विकास कार्यों की मंत्री ने बिन्दुवार विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि विकास कार्यों को समयबद्धता के साथ मानक अनुरूप सुनिश्चित किया जाए तथा सरकार की लाभार्थीपरक विभिन्न योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थी तक पहुंचाया जाए।

यह भी पढ़ें

Honor killing in Meerut : 11 साल की बेटी को पिता ने गंगनहर में धक्का देकर कर दी हत्या, सामने आई ये वजह

उन्होंने कहा कि जनपद में विकास परियोजना एवं लाभार्थीपरक योजनाओं में किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वच्छ एवं भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था को लागू करना सरकार की प्राथमिकता है। दौराला में निर्माणाधीन अमृत सरोवर, जल शक्ति मिशन के अंतर्गत बनायी जा रही पानी की टंकी की गुणवत्ता आदि की शिकायत के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। सिवालखास में लापरवाही एवं विद्युत कनेक्शन काटे जाने के संबंध में जेई संदीप के विरूद्ध विद्युत विभाग को तुरंत कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। मेरठ में किए गए नवाचार से संबंधित वीडियो का प्रजेन्टेशन भी दिया गया।

Hindi News / Meerut / मेरठ में बोले नंद गोपाल नंदी – प्रदेश से खत्म हुआ गुंडाराज, जो गुडें थे वो आज जेल के अंदर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.