मेरठ

Coronavirus: अब मेरठ में कोराेना से बचाव के लिए मॉल्स, सिनेमाघर, जिम और स्वीमिंग पूल बंद

Highlights

डीएम ने 31 मार्च तक के लिए दिए आदेश
आदेश का उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
डीएम अनिल ढींगरा ने दिए देर रात आदेश

मेरठMar 17, 2020 / 10:24 am

sanjay sharma

मेरठ। मेरठ मंडल में गाजियाबाद, नोएडा के बाद अब मेरठ के सभी मॉल्स, क्लब, सिनेमाघर, मल्टीप्लैक्स, स्विमिंग पूल और जिम को बंद कर दिया गया है। ऐसा कोरोना वायरस के बचाव के लिए किया गया है। इसके आदेश डीएम अनिल ढीगरा ने देर रात जारी किए हैं।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus: कोरोना के कारण चिकित्सकों के अवकाश रद्द, किसी भी सूरत में नहीं छोड़ पाएंगे मुख्यालय

बता दें कि लखनऊ में तीन दिन पूर्व हुई मुख्यमंत्री की बैठक में निर्णय लिया गया था कि गाजियाबाद और नोएडा के पब्लिक प्लेस को बंद कर दिया जाएं। जिनमें सभी मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहॉल, क्लब, डिस्को, स्विमिंग पूल और जिम शामिल थे। इनको 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया था। इस आदेश के दो दिन बाद अब डीएम मेरठ अनिल ढींगरा द्वारा सोमवार देर रात जारी किए गए आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इससे पहले प्रदेश के दस जिलों में यह निर्णय पहले ही लिया जा चुका है। मेरठ जिले के संबंध में यह निर्णय लेने की जिम्मेदारी मेरठ की कमिश्नर अनीता सी. मेश्राम को दी थी।
यह भी पढ़ेंः CCSU: Corona Virus से विश्वविद्यालय के सभी शिक्षण विभाग 22 मार्च तक बंद, परीक्षाएं चलती रहेंगी

कमिश्नर ने मेरठ में कोरोना का मामला न होने के चलते इस संबंध में एक दिन बाद सोमवार को निर्णय लेने की जानकारी दी थी। सोमवार को डीएम अनिल ढींगरा शहर से बाहर थे। देर रात उन्होंने वापस आकर कमिश्नर के निर्देश पर 31 मार्च तक बंदी का आदेश जारी कर दिया। इस आदेश के पालन की जिम्मेदारी डीएम ने एसएसपी, एडीएम, नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम, एडीएम, सीएमओ, जिला मनोरंजन कर उपायुक्त और डीएसओ को दी गई है। आदेश का आधार शासन के चिकित्सा अनुभाग द्वारा 14 मार्च को जारी की गई अधिसूचना को बनाया है।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: अगले 24 घंटे में भी हो सकती है बारिश, 20 मार्च से पसीना लाने वाली शुरू होगी गर्मी

डीएम के आदेश की कापी जिले के सभी सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स, माल्स और जिमों को उपलब्ध करा दी गई है। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि ऐसा कोरोना के बचाव के चलते किया गया है। जिसको लेकर जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि आसपास के जिलों में कोरोना के दो केस मिलने से मेरठ में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

Hindi News / Meerut / Coronavirus: अब मेरठ में कोराेना से बचाव के लिए मॉल्स, सिनेमाघर, जिम और स्वीमिंग पूल बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.