यह भी पढ़ें
यूपी के इस सरकारी कार्यालय पर कर्मचारियों ने लगाया ताला, अधिकारियों को दे डाली बड़ी चेतावनी
इतनी सीटों पर तय हुई बात खबरों के अनुसार, सपा और बसपा में 37-37 सीटों पर गठबंधन की बात तय हुई है। इसके साथ ही लोकसभा क्षेत्रों में भी उम्मीदवारों की दावेदारी तेज हो गई है। अगर बात मेरठ लोकसभा सीट की करे तो यहां पर बसपा की दावेदारी मजबूत है। इतना ही नहीं बसपा के बाहुबली नेता तो जेल जाते समय यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर चुके हैं। हम बात कर रहे हैं हस्तिनापुर के पूर्व विधायक योगेश वर्मा की। फिलहाल वह जेल से बाहर है। पिछले 2 अप्रैल को एस-एसटी एक्ट में संशोधन को लेकर हुए बवाल में कुछ लोगों की जान चली गई थी। मेरठ में भी काफी पैमाने पर हिंसा हुई थी। इस मामले में बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा पर भी आरोप लगे थे। उन पर रासुका लगाकर उन्हें जेल भेज दिया गया था। जेल की वैन में बैठकर ही उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया था। यह भी पढ़ें
योगी सरकार के मंत्री ने भाजपा को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात, लोकसभा चुनाव में बढ़ सकती है मुसीबत
हट चुकी है रासुका पिछले साल सितंबर में उन पर रासुका हटा ली गई और वह जेल से रिहा हो गए। फिलहाल उन पर अभी 13 मुकदमे चल रहे हैं। उनकी पत्नी सुनीता वर्मा मेरठ की मेयर है। दलितों में उनकी अच्छी पकड़ है। इस वजह से उनका दावा मजबूत माना जा रहा है। यह भी पढ़ें