मेरठ के शाही र्इदगाह पर अदा की गर्इ नमाज, एक-दूसरे को दी मुबारकबाद
मेरठ•Aug 22, 2018 / 11:17 am•
sanjay sharma
मेरठ के शाही र्इदगाह में बुधवार को र्इद-उल-अजहा की नमाज अदा की गर्इ। इसमें काफी संख्या में बच्चों ने भी हिस्सा लिया।
दिल्ली रोड स्थित शाही र्इदगाह में बेटों के साथ बेटियों ने भी नमाज में हिस्सा लिया।
मेरठ के शाही र्इदगाह में र्इद-उल-अजहा त्योेहार के मौके पर हजारों लोगों ने नमाज अदी की।
शहर की अन्य मस्जिदों आैर घरों में भी त्याेहार की नमाज अदा की गर्इ। महिलाआें की संख्या नमाज अदा करने वालों में काफी रही।
मेरठ के शाही र्इदगाह में नमाज के दौरान बुजुर्ग अल्लाह से दुआ मांगता हुआ।
शहर की महिलाआें ने सामूहिक रूप से घरों में नमाज अदा की।
दिल्ली रोड स्थित र्इदगाह में नन्हा नमाजी अल्लाह से दुआ मांगते हुए।
मेरठ में शाही र्इदगाह में र्इद-उल-अजहा की नमाज में सबसे ज्यादा लोग शामिल होते हैं। र्इदगाह के बाहर भी सड़क पर नमाज अदा की जाती है।
र्इद-उल-अजहा पर नमाज के बाद बच्चों आैर बड़ों ने एक-दूसरे के गले मिलकर त्योहार की मुबारकबाद दी।
र्इद-उल-अजहा त्योहार कुर्बानी का भी होता है। बच्चे कुर्बानी दिए जाने वाले बकरे के साथ।
Hindi News / Photo Gallery / Meerut / मेरठ में बच्चों आैर बड़ों ने एेसे मनाया र्इद-उल-अजहा, देखें तस्वीरें