पेशेंट प्रतियोगिता में देशभर के सब जूनियर आयु वर्ग की महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया था। चयन प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित रुस्तम-ए-जमा हिंद दारा सिंह कुश्ती स्टेडियम की छात्रा लीजा तोमर ने भी भाग लिया। अपने भार वर्ग में सभी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर लीजा ने भारतीय कुश्ती टीम में अपना स्थाना बनाया है। भारतीय कुश्ती टीम में स्थान बनाने पर लीजा तोमर सहित सभी पहलवानों को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह ने प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़े : मेरठ की पारुल चौधरी ने लॉस एंजिलिस में बनाया नेशनल रिकॉर्ड, झूम रहे गांव के लोग लीजा के कोच और जिला कुश्ती संघ मेरठ के सचिव डॉक्टर जबर सिंह सोम ने बताया कि लीजा का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा है। उसके विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीतने की उम्मीद है। बता दें कि गांव सिसौली से कॉमनवेल्थ स्वर्ण पदक विजेेता अलका तोमर के बाद बेटियों ने कुश्ती में लगातार पहचान बनाई है। लीजा के पिता प्रद्युमन तोमर ने बताया कि उनको बेटी के चयन पर हर्ष है। परिजनों में खुशी का माहौल है। परिजनों और सिसौली गांव के ग्रामीणों को पूरी उम्मीद है कि लीजा पदक लेकर ही वापस लौटेगी।