मेरठ

कैराना के बाद यूपी के इस शहर में हिन्दू परिवार ने दी पलायन की धमकी

मुख्यमंत्री आैर एससी-एसटी आयोग को भी पत्र लिख चुके, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं

मेरठMay 19, 2018 / 08:10 pm

sanjay sharma

कैराना के बाद यूपी के इस शहर में हिन्दू परिवार ने दी पलायन की धमकी

मेरठ। वेस्ट यूपी में कैराना से उठा पलायन का मुद्दा अब मेरठ तक पहुंच गया है। मेरठ में एक परिवार ने अपने मकान पर दूसरे सम्प्रदाय के लोगों पर कब्जे का आरोप लगाते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की और कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो वे पलायन को मजबूर होंगे। पीड़ित पूरनचंद निवासी 364 मोहल्ला खटीकान शाहपीर गेट चौकी निवासी ने बताया कि उसके घर के छज्जे पर करीब एक साल पूर्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों ने कब्जा कर लिया था। प्रार्थी हरिजन जाति का है। उसने इसके लिए एमडीए से कार्रवाई की गुहार लगाई।
यह भी पढ़ेंः जिसने जीता कर्नाटक का चुनाव, उसकी खुशी नहीं रह पायी बरकरार

इसलिए होे जाएंगे पलायन को मजबूर

पीड़ित के बेटे राजेश ने बताया कि उनके मकान के छज्जे पर आकिल अहमद नाम के व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है। अकेले उस पूरे मोहल्ले में उनका ही एकमात्र मकान हिन्दुओं का है। जबकि बाकी मकान अन्य दूसरे समुदाय से हैं। उनको आए दिन परेशान किया जाता है। मकान खाली न करने पर तरह-तरह की धमकी दी जाती है। इससे उनके परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। वे लोग एससी-एसटी आयोग और मुख्यमंत्री तक को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। उनको किसी भी स्तर से अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है।
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी के खिलाफ कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा, कही इतनी बड़ी बातें

तरह-तरह से परेशान कर रहे दूसरे सम्प्रदाय के लाेग

आज पीड़ित अपने परिवार सहित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और वहां पर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी ने तुरंत एमडीए वीसी को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पीड़ित पक्ष एसएसपी से भी मिला। एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया। पीड़ित का आरोप है कि उन्हें मकान खाली करने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके बेटे का कुछ दिन पूर्व एक्सीडेंट करा दिया गया। इसके अलावा उनके परिवार वालों के साथ मोहल्ले के लोग अभद्र कमेंट्स करते हैं। परिवार की महिलाओं का घर से निकलना दुश्वार हो गया है।
यह भी पढ़ेंः इस जनपद में भीम आर्मी की तरह एक आैर सेना खड़ी करने की थी तैयारी

Hindi News / Meerut / कैराना के बाद यूपी के इस शहर में हिन्दू परिवार ने दी पलायन की धमकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.