मेरठ

किसानों ने हाइवे पर फेंक दी सब्जी, अब दस दिन तक चलेगा यही सिलसिला

दस दिवसीय ‘गांव बंद आंदोलन’ शुरू, दूध आैर सब्जी शहर नहीं भेजी किसानों ने, किया प्रदर्शन
 

मेरठJun 02, 2018 / 02:05 pm

sanjay sharma

किसानों ने हाइवे पर फेंक दी सब्जी, अब दस दिन तक चलेगा यही सिलसिला

मेरठ। अपनी मांगों केा लेकर किसानों के अनोखे प्रदर्शन गांव बंद-देहात बंद के तहत मेरठ में भी किसानों ने शुक्रवार से हड़ताल कर दी। मेरठ के अधिकांश गांवों में किसानों ने सब्जी और दूध शहर नहीं भेजा। उन्होंने सब्जी और दूध को ग्रामीणों के बीच बांट दिया। इसके बाद एनएच 58 पर भराला गांव के किसानों ने सड़क पर सब्जी फेंककर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ेंः यहां किसानों का लगातार चार साल से चल रहा प्रदर्शन, 22 की हो चुकी मौत, फिर भी इनकी कोर्इ नहीं सुन रहा

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में ‘माॅर्निंग रेड’ पड़ी तो पकड़े गए इतने बिजली चोर, हुर्इ बड़ी कार्रवार्इ

आंदोलित किसानों की ये मांगें

किसानों ने उपज के वाजिब दाम, कर्ज माफी एवं अन्य मांगों को लेकर 10 दिवसीय ‘गांव बंद आंदोलन’ शुक्रवार से शुरू हो गया। मेरठ के भराला, इकलौता, मवाना खुर्द, गगसौना, खासपुर, रानी नंगला आदि गांवों में पहले दिन कई जगह पर किसानों ने सड़क पर दूध बहाया और सब्जी फेंक दी। राष्ट्रीय किसान संगठन के आहवान पर चलाया जा यह आंदोलन उप्र के बुंदेलखंड मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलांगाना, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में शुरू हो गया। राष्ट्रीय किसान संगठन के शिवकुमार शर्मा ने कहा कि यह आंदोलन देश के 22 राज्यों में शुक्रवार से चालू हो गया है। यह आंदोलन दस जून तक चलेगा। राष्टीय किसान संगठन के आहवान पर इस आंदोलन में देश के करीब 36 संगठन भाग ले रहे हैं। 10 जून को ‘भारत बंद’ का आह्वान पूरे देश में किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः लूट के दौरान कारोबारी को लगी गोली, फिर एेसा कुछ हुआ कि बदमाश की भी हो गर्इ मौत

यह भी पढ़ेंः ‘सीना की शेरनी’ के इस कारनामे ने वन विभाग की बोलती बंद कर दी, जरूर पढ़िए यह रोचक कहानी…

लूट के दौरान कारोबारी को लगी गोली, फिर एेसा कुछ हुआ कि बदमाश की भी हो गर्इ मौत

https://www.patrika.com/meerut-news/bullet-hit-businessman-during-robbery-badmash-was-also-killed-1-2764304/?utm_source=FacebookUP&utm_medium=Social

 

मेरठ में किसानों ने हाइवे पर फेंकी सब्जी

मेरठ में किसानों ने हाइवे पर सब्जी फेंककर प्रदर्शन किया। मवाना खुर्द और खासपुर के किसानों ने सड़क पर दूध बहा दिया। किसानों ने कहा कि वे दस दिन तक गांव से कोई समान शहर में बेचने नहीं जाएंगे और न ही कोई समान खरीदने जाएंगे। मेरठ में आंदोलन की कमान संभाल रहे किसान नेता नवीन प्रधान ने बताया कि हमारा आंदोलन शातिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रकट करना है। जो भी सरकारें देश या प्रदेश में आई हैं वे हमेशा से किसानों का शोषण करती रही है। यह प्रदर्शन अपनी तरह का हाईटेक प्रदर्शन हैं। हम हर प्रदेश की जानकारी सोशल मीडिया और वाटसअप ग्रुपों पर ले रहे हैं। मेरठ में प्रदर्शन की कमान इकलौता से राकेश कुमार, भराला से ग्राम प्रधान उपेन्द्र सिंह, राजपाल सिंह, विकास चैधरी, अमित चैधरी और गंगाधर शर्मा आदि भी संभाल रहे हैं।

Hindi News / Meerut / किसानों ने हाइवे पर फेंक दी सब्जी, अब दस दिन तक चलेगा यही सिलसिला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.