यह भी पढ़ें
सर्राफ की दुकान से साेने की अंगूठी लेकर भागा युवक, सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, देखें वीडियो
गलती से पी लिया था तेजाब मेरठ (Meerut) के डॉक्टर (Doctor) ध्रुव जैन ने एक महिला मरीज की बंद आहार नली का विकल्प उनके आमाशय से तैयार कर दिया। डॉ. ध्रुव ने महिला के अमाशय से ही एक नई आहार नली का निर्माण कर दिया। उन्होंने बताया कि इस महिला ने गलती से तेजाब (Acid) पी लिया था। इस कारण उसकी आहार नली प्रभावित हुई और वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर बंद हो गई थी। इसके बाद उसे खाने-पीने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वह दिल्ली और अन्य कई जगहों पर अपना इलाज करवा चुकी थी, लेकिन कहीं उसको आराम नहीं मिला। यह भी पढ़ें