जिलाधिकारी द्वारा खरखौदा एवं सरधना आईटीआई के विषय में जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान छठीं वाहिनी पीएसी में बन रहे आवास, पल्लवपुरम फेस-2 में निर्माणाधीन पुलिस स्टेशन इत्यादि निर्माण कार्यों में तेजी लाने व समयान्तर्गत पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में सीएचसी व पीएचसी पर स्टाफ का समायोजन कर सुचारू रूप से संचालित कराया जाना सुनिश्चित करें। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम जनमानस को समय से उपलब्ध कराया जा सके।
त्योहार पर रखी जाएगी ऐसे लोगों पर नजर, जिलाधिकारी ने ली शांति समिति की बैठक
इसी के साथ अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को विकास कार्यों में प्रगति लाते हुए कार्य को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस जागृति अवस्थी, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।