मेरठ

सीएम दौरे के दौरान घोषित योजनाओं का डीएम मेरठ की समीक्षा बैठक के दौरान ऐसा रहा हाल

जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा के लिए मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा ने संबंधित अधिकारियों को समय से सभी योजनाओं और निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।

मेरठSep 22, 2022 / 08:04 pm

Kamta Tripathi

सीएम के घोषणाओं वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक में डीएम को ऐसी मिली निर्माण कार्य की हालत, दिए ये निर्देश

आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति समीक्षा हेतु मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जनपद में निर्माणाधीन राजकीय इंटर कालेज शांहजहांपुर, मानसिक मंदित विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मवाना में छात्रावास निर्माण, हस्तिनापुर में विद्युत उपकेन्द्र आदि कार्यों के प्रगति की समीक्षा की तथा इन सभी कार्यों को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी द्वारा खरखौदा एवं सरधना आईटीआई के विषय में जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान छठीं वाहिनी पीएसी में बन रहे आवास, पल्लवपुरम फेस-2 में निर्माणाधीन पुलिस स्टेशन इत्यादि निर्माण कार्यों में तेजी लाने व समयान्तर्गत पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में सीएचसी व पीएचसी पर स्टाफ का समायोजन कर सुचारू रूप से संचालित कराया जाना सुनिश्चित करें। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम जनमानस को समय से उपलब्ध कराया जा सके।

यह भी पढ़ें

त्योहार पर रखी जाएगी ऐसे लोगों पर नजर, जिलाधिकारी ने ली शांति समिति की बैठक

इसी के साथ अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को विकास कार्यों में प्रगति लाते हुए कार्य को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस जागृति अवस्थी, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Hindi News / Meerut / सीएम दौरे के दौरान घोषित योजनाओं का डीएम मेरठ की समीक्षा बैठक के दौरान ऐसा रहा हाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.