इसके बाद कृषि मंत्री ने जिलाधिकारी दीपक मीणा के साथ कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड एवं इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेन्टर का निरीक्षण किया। मंत्री द्वारा जनपद में कराये जा रहे टीकाकरण की विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुये कोरोना मरीजों को लगातार दिये जा रहे उपचार के संबंध में जानकारी ली गई। कृषि मंत्री द्वारा फोन पर कोरोना मरीज ऊषा देवी से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी। इस दौरान वार्ता के क्रम में मरीज द्वारा कोविड कमांड सेन्टर द्वारा दिये जा रहे उपचार के संबंध में संतोष व्यक्त किया गया। मंत्री द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कोरोना मरीजों के लगातार संपर्क में रहते हुये गुणवत्तापूर्ण त्वरित व समय पर उपचार सुनिश्चित कराया जाये।
प्रभारी मंत्री ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों को उपचार हेतु दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और उपचारित मरीजों की समय से देखभाल कर उचित उपचार दिए। प्रभारी मंत्री द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित संयुक्त कार्यालय एवं भूलेख अनुभाग का निरीक्षण कर कार्यालय में उपस्थित रजिस्टर का अवलोकन करते हुये निर्देशित किया गया कि समस्त अधिकारी व कर्मचारी शासन द्वारा दिये जा रहे निर्देशों के अनुसार कार्यालय में समय से बैठकर कार्यों का सही प्रकार से संपादन करे। इस अवसर पर विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन एवं कोविड कमांड सेन्टर के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी तथा कलक्ट्रेट के संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।