चोरी के बाद दीवार पर लिखते हैं संदेश
चुन्नू-मुन्नू सुरंग चोर, चोरी के बाद दीवार पर बकायदा संदेश लिखते हैं। अगर चोरी में कामयाब हुए तो ठीक। नहीं तो लिखते हैं सॉरी! तिजोरी नहीं टूटी हम फिर आएंगे। ऐसे ही एक संदेश दोनों चोरों ने परतापुर रिठानी पीर के पास सराफ की दुकान में दीवार पर लिखा।
चुन्नू-मुन्नू सुरंग चोर, चोरी के बाद दीवार पर बकायदा संदेश लिखते हैं। अगर चोरी में कामयाब हुए तो ठीक। नहीं तो लिखते हैं सॉरी! तिजोरी नहीं टूटी हम फिर आएंगे। ऐसे ही एक संदेश दोनों चोरों ने परतापुर रिठानी पीर के पास सराफ की दुकान में दीवार पर लिखा।
यह भी पढ़ें
चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में तुर्की से मिले इनपुट पर सीबीआई का मेरठ में छापा
चुन्नू-मुन्नू तिजोरी नहीं तोड़ पाए तो तिजोरी पर लिखा चुन्नु-मुन्नु सुरंग चोर गैंग, सॉरी हम चोरी में कामयाब नहीं हो सके। हमें अपना नाम कमाना है। हम फिर आएंगे।दोनों बदमाशों ने इसी तरह की घटना की गढ़ रोड पर भी अंजाम दिया था। चुन्नू—मुन्नू सुरंग चोरों की हरकत से संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों में रोष है। व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने एसएसपी कार्यालय पर धरने देने की चेतावनी दी है।
व्यापारियों का कहना है कि पुलिस लापरवाही के कारण बदमाशों का हौसले बढ़े हैं। बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है।
ज्वेलर्स दीपक ने बताया कि उनकी दुकान में पांचवीं बार चोरी हुई है। पुलिस आज तक कोई घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। अब यदि पुलिस ने आरोपियों को नहीं पकड़ा तो वह दुकान बंद कर उसकी चाबी थाने में रख देंगे। दीपक ने बताया कि बदमाशों ने श्रीकृष्ण की मूर्ति को उल्टा रखकर चोरी की है।
यह भी पढ़ें
पेशकार की पत्नी सट्टा और जुआ की आदी- तांत्रिक से पूछती थी नंबर, उलझी है पूरी कहानी
पांचवीं बार चोरी हुई चोरीज्वेलर्स दीपक ने बताया कि उनकी दुकान में पांचवीं बार चोरी हुई है। पुलिस आज तक कोई घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। अब यदि पुलिस ने आरोपियों को नहीं पकड़ा तो वह दुकान बंद कर उसकी चाबी थाने में रख देंगे। दीपक ने बताया कि बदमाशों ने श्रीकृष्ण की मूर्ति को उल्टा रखकर चोरी की है।