कुछ संगठनों का नाम आया सामने राजनाथ सिंह की रैली स्थल पर काले गुब्बारे उड़ाए जाने का खुफिया विभाग को इनपुट मिला है। इससे पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। इसको लेकर कुछ संगठनों का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने संगठनों के लोगों को तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है। रैली स्थल पर सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।
यह भी पढ़ें
Video: मस्जिद में बोले मौलाना, मजहबी कट्टरता को छोड़ इंसानियत व भाईचारे को दें तवज्जो
यह नाम दिया गया रैली को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को शताब्दीनगर मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसे नागरिकता संशोधन कानून जागरूकता रैली का नाम दिया गया है। रक्षा मंत्री नई दिल्ली से हेलीकाप्टर से मेरठ पहुंचेंगे, जबकि मंच पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे। इस रैली में पश्चिमी उप्र के गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर, शामली से कार्यकर्ता पहुंचेंगे। रैली के लिए कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है। यह भी पढ़ें