हिमाचल के यह विधायक भी चुने गए उनके साथ देश के अन्य तीन युवाओं का भी चयन हुआ है। इनमें हिमाचल से विधायक सुरेंद्र शौरी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त संगठन सचिव श्रीनिवास और दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल अमेरिकी सरकार के सबसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम आईवी लीडरशिप कार्यक्रम का हिस्सा होगा। अमेरिकी सरकार के कठिन चयन प्रक्रिया के बाद इस कार्यक्रम के लिए इन लोगों का चयन किया गया है। इसमें ऐसे लोग चयनित होते हैं, जो ऊर्जावान हों और जिनको लेकर यह विश्वास रहता है कि वह आने वाले समय में अपने क्षेत्र, समाज और देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए समर्पण और योग्यता रखते हैं।
यह भी पढ़ें