मेरठ

Umesh Pal Hatyakand: अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक के खिलाफ मेरठ सीएमओ ने रिपोर्ट भेजी

Prayagraj Umesh Pal Hatyakand : प्रयागराग में उमेश मलिक हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के बहनाई डॉ. अखलाक के खिलाफ सीएमओ ने शासन को रिपोर्ट भेजी है।

मेरठApr 03, 2023 / 03:51 pm

Kamta Tripathi

डा. अखलाक

माफिया अतीक अहमद के साथ मिलकर उमेश पाल हत्याकांड में उसका साथ देने वाला मेरठ निवासी बहनाई डॉ. अखलाक पर और शिकंजा कस गया है। एसटीएफ उसको पहले से गिरफ्तार कर प्रयागराज नैनी जेल भेज चुकी है।
वहीं अब मेरठ सीएमओ ने अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेजी है। माना जा रहा है कि सीएमओ की भेजी रिपोर्ट के बाद डॉ. अखलाक पर शासन स्तर से भी कार्रवाई हो सकती है।
बता दें माफिया अतीक अहमद का जीजा डॉ. अखलाक मेरठ के भावनपुर सीएचसी में तैनात था। डॉ. अखलाक ने प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद अपने घर पर बमबाज गुड्डू और अतीक के बेटे असद को घर में पनाह दी थी।
दोनों को डॉ. अखलाक ने आर्थिक मदद भी पहुंचाई। घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में बमबाज गुड्डू और असद के आने और जाने की फुटेज मिली है। एसटीएफ अपने साथ सीसीटीवी की डीवीआर साथ ले गई है।
आज सीएमओ ने डॉ. अखलाक की रिपोर्ट शासन को बनाकर भेज दी है। माना जा रहा है कि शासन स्तर से जल्द ही अतीक के जीजा डा. अखलाक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

Umesh Pal murder case: मेरठ से गिरफ्तार अतीक अहमद के बहनोई डा.अखलाक ने खोले राज, पुलिस हैरान

शनिवार रात दस बजे लखनऊ एसटीएफ की टीम ने मेरठ यूनिट की मदद से माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक को गिरफ्तार कर लिया।
डॉ. अखलाक भवानी नगर में रहता है। एसटीएफ की जांच में सामने आया कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले डॉ. अखलाक लगातार अतीक अहमद से मिलने जेल जा रहा था।

Hindi News / Meerut / Umesh Pal Hatyakand: अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक के खिलाफ मेरठ सीएमओ ने रिपोर्ट भेजी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.