यह भी पढ़ेंः विद्यालयाें में मिड-डे मील देखकर अफसरों ने पकड़ लिया माथा, यह की बड़ी कार्रवार्इ यह भी पढ़ेंः व्यापारियों ने अब मोदी आैर योगी सरकार से कर दी यह अनोखी मांग सरकार अपने मंत्री के खिलाफ कार्रवार्इ नहीं कर रही प्रदेश महामंत्री रामकुमार कौशिक ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि दंपति को पुलिस के सामने ही जिंदा जला दिया जाता है। राज्य सरकार का मंत्री रविन्द्र घोष भाजपा कार्यकर्ता को मीडिया की मौजूदगी में ही बूथ के भीतर चांटा मार देता है। पुलिस देखने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करती। सरकार अपने ऐसे मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की दुहाई देने वाले आज मौन हैं। तरूण गुप्ता ने कहा कि ऐसे चुनाव का क्या लाभ जिसमें 34 प्रतिशत जगहों पर तृणमूल कांगेस के कार्यकर्ता बिना चुनाव के ही चुन लिए गए। बाकी 66 प्रतिशत हिंसा के बल पर कब्जा कर ली गई। बंगाल में चुनाव में लोकतंत्र की हत्या कर दी गई है। आज सर्वाधिक गुंडागर्दी और हिंसा पश्चिम बंगाल में हो रही है। इस दौरान पुतला दहन वालों में रूपक अग्रवाल, मनोज तोमर, शाह फैसल, रोबिन, प्रयांशु आदि मौजूद थे।