यह भी पढ़ें
कोरोना योद्धा एडीएम सिटी शैलेंद्र प्रताप सिंह और उनकी एसडीएम पत्नी गुंजा सिंह ने कोविड-19 को दी मात
( uttar pradesh news ) साेमवार काे थाना लिसाड़ी गेट के व्यापारियों ने दोनों तरफ की दुकानें खोल ली। इसकी जानकारी थाना पुलिस ( meerut police ) को लगी तो कई सिपाही माैके पर पहुंच गए। सिपाहियों ने एक तरफ की दुकान बंद कर रोस्टर के हिसाब से सोमवार को जिस तरफ का दिन है उस तरफ की दुकानें खोलने की बात कही। इसको लेकर व्यापारी उत्तेजित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान व्यापारियों ने सिपाहियों को बंधक बना लिया। जानकारी एसओ को लगी तो वे भी जीप लेकर मौके पर पहुंच गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। घटना की जानकारी लगने पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। यह भी पढ़ें
बड़ी राहत: स्कूल फीस जमा करने के लिए दबाव बनाने वाले निजी स्कूलों को भरना होगा जुर्माना, प्रबंधक को हो सकती है जेल
जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक लिसाड़ी राेड़ पर भूमिया पुल से लेकर टयूबवैल तिराहा और आगे बाजार में एक साइड की दुकानें खुलनी थी लेकिन दोनों तरफ के व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोल ली। जानकारी होने पर माैके पर पुलिस के जवान पहुंचे ( police forces reached the spot ) और उन्होंने बाजार बंद कराने की कोशिश की। इस पर व्यापारियों ने हंगामा कर दिया और पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया। यह भी पढ़ें