तीन युवकों से लगवाई उठक-बैठक दरअसल, मेरठ (Meerut) महानगर के बीचों-बीच बने सूरजकुंड (Surajkund) पार्क पर दिन भर चहलपहल रहती है। इस पार्क में छात्र भी आकर बैठ जाते हैं। एंटी रोमियों स्क्वायड का फिर से जिले में गठन किया गया है। इसके गठन के 24 घंटे के भीतर ही मंगलवार को स्क्वायड में तैनात महिला दारोगा ने पार्क में घूम रहे तीन युवकों को पकड़ा। तीनों को सामने खड़ा कर उठक-बैठक लगवाई गई। बाकायदा उसकी गिनती भी महिला दारोगा खुद कर रही थी।
यह भी पढ़ें
एक ही प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी दो सगी बहनें, एक फैसले से छोटी का हुआ दूल्हा
दोबारा किया एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन उन्नाव (Unnao) और हैदराबाद (Hyderabad) कांड के बाद एसएसपी (SSP) अजय साहनी (IPS Ajay Kumar Sahni) ने सभी थाने स्तर पर बनी एंटी रोमियो स्क्वायड को निरस्त कर दिया था। उसके बाद सभी थानों पर नई टीम का गठन किया गया। पहले ही दिन सभी थानों की एंटी रोमियो टीम सार्वजनिक स्थल, स्कूल और कॉलेजों के बाहर तथा पार्क में घूमती दिखी। मंगलवार की दोपहर महिला थाने की एंटी रोमियो टीम का एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें महिला दारोगा सूरजकुंड पार्क में तीन युवकों को उठक-बैठक करा रही हैं। वीडियो में दरोगा सुनीता मालान ने तीनों को कहा कि दोबारा चेहरे पर ये हंसी दिखाई नहीं देनी चाहिए। दोबारा से इस प्रकार की हरकत नहीं करोगे तो एक युवक ने बोला कि नहीं करेंगे। उसके बाद टीम के अन्य सदस्य बोले, मैडम इन सबके नाम नोट कर लिए जाएं। उसके बाद तीनों युवकों को छोड़ दिया जाता है। यह भी पढ़ें