मेरठ

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन, इनके खिलाफ उतार दी पुलिस, देखें वीडियो

लोक सभा चुनाव की तिथियां घोषणा होने के बाद बदली तस्वीर
 

मेरठMar 11, 2019 / 05:59 pm

sanjay sharma

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन, इनके खिलाफ उतार दी पुलिस

मेरठ। लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावों की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इसके लागू होते ही महानगर में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई। एसएसपी नितिन तिवारी ने सभी थानेदारों को सड़क पर उतरने के निर्देश दिए। सभी थानेदार और सीओ ने सड़क पर उतरकर अपने-अपने क्षेत्र में लगे राजनैतिक दलों के होर्डिंग्स को उतरवाया।
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2019: चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर आयोग का रहेगा ये सख्त पहरा

इसके अलावा शहर में गश्त तेज कर दी गई आैर वाहनों की सघन चेकिंग का अभियान चलाया गया। महानगर में जहां-जहां पर राजनैतिक दलों के होर्डिंग्स और बैनर लगे हुए थे, उनको उतरवाने के लिए पुलिस का अमला सड़कों पर उतरा। लोकसभा के चुनावों की तिथियों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही महानगर में पुलिस-प्रशासनिक अमला महानगर की सड़कों पर उतरा। सीओ दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में महानगर की सड़कों से राजनैतिक दलों के होर्डिंस को उतरवाने का काम शुरू हुआ। पुलिस का अमला पहले हापुड स्टैंड पहुंचा और वहां पर लगे राजनैतिक दलों के होर्डिंस को उतरवाया। इसके बाद इंदिरा चौक पर होर्डिंग्स उतारे गए। एसएसपी नितिन तिवारी के निर्देश पर जिले के सभी सीओ और थानेदारों ने अपने-अपने क्षेत्र में लगाए गए राजनैतिक दलों के होर्डिंस को उतरवाया। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस को मुस्तैद रहने के निर्देश एसएसपी नितिन तिवारी ने दिए।
यह भी पढ़ेंः BIG NEWS: आचार संहिता लागू होते ही पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी के खिलाफ हुई यह बड़ी कार्रवाई

उन्होंने सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में वाहनों की चेंकिग और सुरक्षा-व्यवस्था चौकस करने के लिए कहा। नौचंदी थाना क्षेत्र में कई जगहों पर डायल 100 की गाड़ियों ने गश्त तेज कर दी। इसके अलावा देहात क्षेत्र में भी सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए थानेदारों ने मोर्चा संभाला। एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि आम चुनाव की घोषणा हो चुकी है। आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी थानेदारों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Hindi News / Meerut / आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन, इनके खिलाफ उतार दी पुलिस, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.