यह भी पढ़ेंः हरियाली का सचः पिछले दस साल में यहां इतने वन काटे गए, सुनकर होश खो बैठेंगे बचत भवन में पौधारोपण को लेकर बैठक सघन वृक्षारोपण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए बचत भवन सभागार में हुर्इ बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित मानकों व पौधों की किस्मों दृष्टिगत रखते हुए पौधरोपण अभियान को सफल बनाए। उन्होंने वन विभाग सहित सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभागीय लक्ष्य के अनुरुप जगह का चिन्हांकन 15 जुलाई तक कर उसमें गड्ढा आदि समय से खुदवाएं, ताकि पौधरोपण किया जा सके।
यह भी पढ़ेंः हरियाली का सचः विकास के नाम पर भेंट चढ़ गया यहां का हरा-भरा वातावरण, ताजी हवा के लिए तरस रहे लोग 15 अगस्त को होगा एक साथ पौधरोपण जिलाधिकारी अनिल धींगरा ने कहा कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं आैर पौधारोपण का ये अभियान 15 अगस्त को पूरे जनपद में एक साथ चलाया जाएगा।