यह भी पढ़ेंः दिव्यांग के धर्म परिवर्तन की कोशिश पर हुआ जमकर हंगामा, पुलिस ने आरोपी को छोड़ा फायरब्रांड विधायक समेत चार दौड़ में पार्टी सूत्रों की मानें तो योगी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए मेरठ जनपद के चार विधायक मंत्री बनने की दौड़ में माने जा रहे हैं। इनमें पार्टी के फायरब्रांड सरधना विधायक संगीत सोम के साथ-साथ डा. सोमेंद्र तोमर, दिनेश खटीक व जितेंद्र सतवाई शामिल हैं। पार्टी के शीर्ष नेताओं से जुड़ाव की अगर बात करें तो इन चारों की बेहतर पकड़ है। पार्टी के मूल कैडर बेस के आधार पर मंत्री बनाए जाने की बात करें तो इनमें एमएलसी अशोक कटारिया और मेरठ दक्षिण विधायक डा. सोमेंद्र तोमर के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। वेस्ट यूपी में भाजपा से पांच गुर्जर विधायक हैं। पार्टी के फायरब्रांड विधायक संगीत सोम पिछले विस्तार के दौरान भी चर्चा में रहे थे, लेकिन उस समय उन्हें मौका नहीं दिया गया था तो इस बार भी वह मंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः Alert: मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दी बड़ी चेतावनी, ग्रामीणों के लिए अलर्ट जारी वेस्ट यूपी के विधायकों में खींचतान वेस्ट यूपी के तीन मंडलों के 14 जिलों में 71 विधान सभा सीटों पर 52 विधायक हैं। इनमें बलदेव सिंह ओलख, अतुल गर्ग, चेतन चैहान, भूपेंद्र चैधरी, गुलाबो देवी, धर्म सिंह सैनी व सुरेश राणा शामिल हैं। 44 में से एक विधायक को मंत्री बनने का मौका मिलेगा। ऐसे में वेस्ट यूपी में विधायकों में मंत्री बनने के लिए खींचतान बनी हुई है। जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन को प्राथमिकता मानकर संगठन मंत्री चुनेगा।